कश्मीर समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.7
यह ए और बी टीम की मिलीभगत से की गयी समझौते वाली फायरिंग
इस क्रम में सपा ने कहा कि किसी पर भी हमला होना दुखद है, लेकिन हमला सोची-समझी रणनीति के तहत हो, हमला करने वाले भाजपा के गुंडे हो तो ये निंदनीय है. सपा का मानना है कि अगर निष्पक्ष जांच की गयी, तो जांच की आंच दिल्ली के गृह विभाग तक जायेगी. सपा ने मांग की है कि ओवैसी कांड की जांच निष्पक्षता से होनी चाहिए. कहा कि इसकी जांच तो पुलिस करेगी लेकिन जनता ने जांच कर ली है कि यह ए और बी टीम की मिलीभगत से की गयी समझौते वाली फायरिंग है. इसे भी पढ़ें : जम्मू">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-journalist-fahad-shah-arrested-accused-of-posting-in-support-of-terrorists/">जम्मू– कश्मीर : पत्रकार फहाद शाह गिरफ्तार, आतंकियों के समर्थन में पोस्ट करने का है आरोप [wpse_comments_template]

Leave a Comment