Search

समाजवादी पार्टी का आरोप, ओवैसी पर हमला भाजपा की साजिश, वोटों का ध्रुवीकरण मकसद

 Lucknow :  असदुद्दीन ओवैसी  पर हमले को लेकर समाजवादी पार्टी भाजपा पर बिफर गयी है. सपा ने आरोप लगाया है कि भाजपा  ने जान बूझकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी  पर हमला करवाया है. कहा कि भाजपा ने ऐसा जानबूझ कर किया ताकि उत्तरप्रदेश में वोटों का ध्रुवीकरण हो जाये. इसे भी पढ़ें : जम्मू">https://lagatar.in/strong-tremors-of-earthquake-in-many-parts-including-jammu-and-kashmir-intensity-5-ponit-7-on-richter-scale/">जम्मू

कश्मीर समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.7

यह ए और बी टीम की मिलीभगत से की गयी समझौते वाली फायरिंग  

इस क्रम में सपा ने कहा कि किसी पर भी हमला होना दुखद है, लेकिन हमला सोची-समझी रणनीति के तहत हो,  हमला करने वाले भाजपा के गुंडे हो तो ये निंदनीय है. सपा का मानना है कि अगर निष्पक्ष जांच की गयी, तो जांच की आंच दिल्ली के गृह विभाग तक जायेगी. सपा ने मांग की है कि ओवैसी कांड की जांच निष्पक्षता से होनी चाहिए. कहा कि इसकी जांच तो पुलिस करेगी लेकिन जनता ने जांच कर ली है कि यह ए और बी टीम की मिलीभगत से की गयी समझौते वाली फायरिंग है. इसे भी पढ़ें :  जम्मू">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-journalist-fahad-shah-arrested-accused-of-posting-in-support-of-terrorists/">जम्मू

– कश्मीर : पत्रकार फहाद शाह गिरफ्तार, आतंकियों के समर्थन में पोस्ट करने का है आरोप
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp