Search

तिहाड़ जेल के अधिकारियों का आरोप,आप के मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी धमकी, कहा, बाहर निकल कर देख लूंगा…

NewDelhi : तिहाड़ जेल के आलाधिकारियों ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर उन्हें धमकी देने और डराने का आरोप लगाया है. सूत्रों के अनुसार गुरुवार को अधिकारियों ने इस संबंध में महानिदेशक (जेल) से शिकायत की है. जान लें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा धन शोधन मामले में पिछले साल गिरफ्तार किये गये जैन तब से जेल में हैं. जेल में मालिश कराते और आगंतुकों से मिलने के उनके कथित वीडियो के कारण काफी विवाद खड़ा हो गया था. इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड">https://lagatar.in/supreme-courts-stay-on-uttarakhand-high-courts-order-bulldozers-will-not-run-on-4365-families-settled-on-railway-land-in-haldwani/">उत्तराखंड

हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे, हल्द्वानी में रेलवे की जमीन पर बसे 4,365 परिवारों पर फिलहाल बुलडोजर नहीं चलेगा

भाजपा-कांग्रेस ने सत्येंद्र जैन को मंत्रिमंडल से हटाये जाने की भी मांग की थी

विपक्षी दल भाजपा-कांग्रेस ने सत्येंद्र जैन को मंत्रिमंडल से हटाये जाने की भी मांग की थी. सूत्रों ने बताया कि तिहाड़ जेल के अतिरिक्त महानिरीक्षक, जेल संख्या-7 के अधीक्षक, उपाधीक्षक, सहायक अधीक्षक और विधि अधिकारी ने महानिदेशक (जेल) से शिकायत की है कि जैन ने उन्हें अपशब्द कहा है. मंत्री सत्येंद्र जैन ने जेल से बाहर निकलने के बाद अंजाम भुगतने की धमकी दी हैं. सूत्रों के अनुसार जैन इन अधिकारियों व अन्य को खुलेआम धमकाते रहे हैं जो उन्हें मालिश कराने, बाहर का खाना खाने और अन्य विशेष सुविधाएं लेने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : अमित">https://lagatar.in/amit-shahs-plane-lands-in-guwahati-due-to-bad-weather-will-flag-off-jan-vishwas-yatra-in-tripura-today/">अमित

शाह का विमान खराब मौसम के कारण गुवाहाटी में उतरा, आज त्रिपुरा में जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखायेंगे

कारण बताओ नोटिस देने गये तो जैन ने धमकाया 

दो अधिकारियों ने आठ दिसंबर 2022 को हुई एक घटना के संबंध में जैन के खिलाफ शिकायत की थी. उन्होंने दावा किया कि जब वे डीपीआर, 2018 के नियम 1,272 के अनुसार जैन को कारण बताओ नोटिस देने गये तो जैन ने उन्हें धमकाया. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) या दिल्ली सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp