Search

एसएनएमएमसीएच में दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखने के लिए 10 लाख रुपए आवंटित

Dhanbad: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल आने वाले मरीजों को अब बाहर की दुकानों से दवाइयां खरीदने की समस्या समाप्त हो जाएगी. इस बात की जानकारी देते हुए धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक को पर्याप्त मात्रा में दवाइयां खरीदने के लिए 10 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं. इस रकम से एसएनएमएमसीएच में सभी आवश्यक दवाइयों को खरीद कर अस्पताल के फार्मेसी में स्टॉक किया जाएगा. वहां भर्ती मरीजों को जब आवश्यकता होगी वे अस्पताल की फार्मेसी से दवा ले सकेंगे.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-23-at-20.19.39.jpg"

alt="" class="wp-image-68715" width="1016" height="677"/>
जन औषधि केन्द्र का संचालन शुरू

बाहर की दवा दुकानों पर निर्भरता होगी कम

उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन को ऐसी सूचनाएं मिल रही थी कि अस्पताल में जरूरी दवाइयों का अभाव रहता है. इस कारण मरीज या उनके परिजनों को दवाइयों के लिए बाहर की दुकानों पर निर्भर रहना पड़ता था. लेकिन अब 10 लाख रुपए के आवंटन से सभी दवाइयां अस्पताल के फार्मेसी में उपलब्ध रहेंगी और बाहर की दुकानों पर मरीजों की निर्भरता समाप्त होगी. साथ ही एसएनएमएमसीएच में जन औषधि केन्द्र का भी सुचारु रूप से संचालन शुरू हो गया है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp