https://www.instagram.com/reel/Cjn2JjEANdo/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
ब्लैक ड्रेस में काफी हैंडसम लगे एक्टर
alt="" width="600" height="400" /> दिल्ली में आयोजित इस इवेंट से अल्लू अर्जुन के कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इस इवेंट में अल्लू अर्जुन ने ब्लैक कलर का कुर्ता पजामा पहना था. अर्जुन ने अपने लुक को ब्लैक साइनी कोटी के साथ कंप्लीट किया था. ब्लैक ड्रेस में एक्टर काफी स्टाइलिश और हैंडसम लग रहे थे.
https://www.instagram.com/reel/CjniAdBgt7l/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
`पुष्पा` के सुपरहिट डायलॉग में लाया नया ट्विस्ट
अल्लू अर्जुन ने इवेंट में कहा कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में 20 साल से काम कर रहा हूं. मुझे दक्षिण में कई पुरस्कार मिले हैं. यह पहली बार है, जब मुझे उत्तर से कोई पुरस्कार मिला है, इसलिए यह मेरे लिए बहुत खास है. अल्लू अर्जुन इतना में ही नहीं रूकने वाले थे. इस इवेंट में भी एक्टर ने `पुष्पा` के सुपरहिट डायलॉग, `पुष्पा... पुष्पराज, मैं झुकेगा नहीं साला` को भी एक नया ट्विस्ट दे दिया. अल्लू अर्जुन ने कहा कि इंडियन सिनेमा... इंडिया कभी झुकेगा नहीं. अल्लू का यह स्वैग लोगों को काफी पसंद आया. इसे भी पढ़ें : लातेहार">https://lagatar.in/latehar-poles-installed-five-years-ago-electric-wires-are-still-missing/">लातेहार: पांच साल पहले लगे खंभे, अबतक नदारद हैं बिजली के तार
दर्शक `पुष्पा द रूल` का बेसब्री से कर रहे इंतजार
गौरतलब है कि साल 2021 में अल्लू अर्जुन की फिल्म `पुष्पा- द राइज` रिलीज हुई थी, जिसे न सिर्फ क्रिटिक्स बल्कि दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था. पहले फिल्म ने जहां सिनेमाघरों में जोरदार कमाई की थी. वहीं अमेजन प्राइम वीडियो पर भी फिल्म ने तगड़ा बिजनेस किया था. फिल्म के पहले पार्ट के सुपरहिट होने के बाद अब दर्शक फिल्म के दूसरे पार्ट पुष्पा द रूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में भी अल्लू के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल लीड रोल में नजर आयेंगे. इसे भी पढ़ें : FSB">https://lagatar.in/fsb-said-22-7-tons-of-explosive-device-was-used-to-attack-crimea-bridge-western-country-alert/">FSBने कहा, क्रीमिया ब्रिज पर हमले के लिए 22.7 टन विस्फोटक डिवाइस का इस्तेमाल हुआ, पश्चिमी देश अलर्ट, पुतिन के एक्शन पर नजर [wpse_comments_template]