https://www.instagram.com/reel/DJKQhcxzpiE/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> दरअसल , शुक्रवार को साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन मुंबई पहुंचे, जहां वे ‘वेव्स 2025’ इवेंट में हिस्सा लेने आए थे. इवेंट वेन्यू पर पहुंचते ही जैसे ही वे अपनी कार से उतरे, एक प्रशंसक ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की. हालांकि, अभिनेता बिना रुके आगे बढ़ गए. उन्होंने फैन के कंधे पर हल्के से हाथ रखा और अपनी राह पकड़ ली. इस दौरान उनके सुरक्षा कर्मियों को फैन को पीछे हटने का इशारा करते हुए भी देखा गया यूजर्स ने दिया रिएक्शन : अभिनेता का यह रवैया सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया. वह कमेंट बॉक्स में तरह-तरह के रिएक्शन देने लग गए .कुछ नेटिजन्स ने अभिनेता पर विनम्रता की कमी का आरोप लगाया वहीं, अभिनेता के फैंस उनका बचाव करते हुए भी नजर आए. एक यूजर ने लिखा, ‘अल्लू अर्जुन का खराब एटिट्यूड’ ,एक और ने लिखा, ‘मेरे प्रशंसक मेरी सेना हैं. सिर्फ शब्द हैं. एक तस्वीर के लिए पांच सेकंड लगते हैं, लेकिन यह इस तरह खत्म हो जाता है, केवल फिल्म प्रमोशन के समय है, उन्हें लोगों के प्यार की जरूरत है. एक और ने लिखा, ‘हीरो की पूजा करना इस देश की सबसे बड़ी गलती है ‘पब्लिक के लिए कुछ लोग हीरो बनते हैं और फिर पब्लिक को ही इग्नोर करते हैंएक और यूजर ने लिखा, ‘एटीट्यूड लेकर क्या होगा सर जीएक दिन तो मिलना मिट्टी में ही है
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
सेल्फी नहीं लेने पर ट्रोल हुए अल्लू अर्जुन, वीडियो वायरल

Lagatardesk : एक्टर अल्लू अर्जुन एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि एक वायरल वीडियो है.जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्टर एक फैन की सेल्फी रिक्वेस्ट ठुकराते नजर आ रहे है. जहां एक ओर कुछ लोग उनके इस व्यवहार को असभ्य करार दे रहे हैं, वहीं कुछ यूज़र्स उनके पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं.
Leave a Comment