LagatarDesk: अल्लू अर्जून स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है. इस फिल्म को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इसी बीच खबर सामने रही है कि रिलीज के कुछ घंटे बाद ‘पुष्पा 2’ लीक हो गयी है. जानकारी के अनुसार, पाइरेसी साइट तमिलरॉकर्स पर ‘पुष्पा 2’ अपलोड है. दर्शक इस साइट से फिल्म को फ्री में डाउनलोड कर रहे हैं. इस खबर ने मेकर्स की रातों की नींद उड़ा दी है. फिल्म ‘पुष्पा 2’ के लीक होने से मेकर्स की कमाई पर भारी असर पड़ सकता है.
पुष्पा 2 ने ओपनिंग डे पर की बंपर कमाई
‘पुष्पा 2 ने ओपनिग डे पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म का कलेक्शन 10.1 करोड़ रहा. वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 165 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह फिल्म का टोटल कलेक्शन 175.1 करोड़ रुपये हो गया. इसमें हिंदी में 67 करोड़, तेलुगु में 95.1 करोड़, तमिल में 7 करोड़, कन्नड़ में 1 करोड़ और मलयालम में 5 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है.
पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी फिल्म
बता दें कि अल्लू अर्जून स्टारर फिल्म ‘’पुष्पा 2 द रूल’’ पहले फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. लेकिन मेकर्स ने रिलीज डेट आगे बढ़ा दी थी. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि मेकर्स ने ग्रैंड रिलीज के चलते फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाई थी. हालांकि कुछ मीडिया में यह भी कहा गया था कि फिल्म के कुछ पार्ट्स की दोबारा शूटिंग करने के कारण रिलीज डेट आगे बढ़ायी गयी थी.
‘पुष्पा 1: द राइज’ का सीक्वल है “पुष्पा 2: द रूल”
बता दें कि ”पुष्पा 2: द रूल” का निर्देशन सुकुमार ने किया है. यह फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली की भूमिका में नजर आयेंगी. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा वर्सेटाइल एक्टर फहद फासिल भी लीड रोल में नजर आयेंगे. ”पुष्पा 2: द रूल” फिल्म ‘पुष्पा 1: द राइज’ का सीक्वल है, जिसमें अर्जुन ने मुख्य किरदार निभाया था.
मेकर्स ने पटना में लॉन्च किया था फिल्म का ट्रेलर
बता दें कि मोस्ट अवेटेड फिल्म ”पुष्पा 2: द रूल” का ट्रेलर मेकर्स ने पटना में लॉन्च किया था. जहां लाखों की भीड़ जुटी थी. फैंस अल्लू अर्जुन की एक झलक देखने के लिए बेताब थे. अल्लू अर्जुन ने भी फैंस को निराश नहीं किया. वहीं मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के 42वें जन्मदिन पर फिल्म का टीजर रिलीज किया था. टीजर रिलीज होते ही यह यूट्यूब और सोशल मीडिया पर छा गया था. फिल्म पुष्पा 2 के मेकर्स ने 1 मिनट 8 सेकेंड का धमाकेदार टीजर वीडियो शेयर किया है. जिसमें अल्लू अर्जुन खतरनाक लुक में नजर आये थे. वीडियो में सुपरस्टार दुश्मनों से भिड़ते दिखे थे. टीजर में अल्लू अर्जुन का लुक भी काफी दमदार था. अल्लू अर्जुन ने आंखों में काजल, कान में झुमका और माथे पर त्रिशूल से बिंदी लगायी थी. इतना ही नहीं वो टीजर में साड़ी पहनकर और पैरों में घुंघरू बांधकर दुश्मनों से लड़ते भी नजर आये थे.