Lagatar desk : अल्लू अर्जुन की स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ अब जापानी भाषा में रिलीज हो रही है. फिल्म को जापान में ‘पुष्पा कुनरिन’ नाम से रिलीज किया गया है. इस खास मौके पर फिल्म के प्रमोशन के लिए अल्लू अर्जुन जापान के टोक्यो पहुंचे, जहां उन्हें फैंस का जबरदस्त प्यार मिला.
टोक्यो प्रीमियर में दिखी अल्लू अर्जुन की दीवानगी
हाल ही में ‘पुष्पा 2’ के जापानी प्रीमियर के दौरान टोक्यो में अल्लू अर्जुन की लोकप्रियता देखते ही बनती थी. जापानी फैंस की दीवानगी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. फैंस अपने पसंदीदा स्टार की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए.
अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर फैंस को कहा शुक्रिया
हाल ही में अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर जापानी फैंस का धन्यवाद किया. उन्होंने ‘पुष्पा 2’ के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज की स्टोरी सेक्शन में जापान प्रीमियर की तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में उनके साथ रश्मिका मंदाना भी स्टेज पर नजर आ रही हैं.
हाल ही में अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर जापानी फैंस का धन्यवाद किया. उन्होंने ‘पुष्पा 2’ के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज की स्टोरी सेक्शन में जापान प्रीमियर की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनके साथ रश्मिका मंदाना भी स्टेज पर नजर आ रही हैं.अल्लू अर्जुन ने इसके कैप्शन में लिखा-इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया. उम्मीद है थिएटर में आपको यह फिल्म पसंद आएगी और इसे देखकर आप खुश होंगे.
जापानी भाषा में बोले ‘पुष्पा 2’ का डायलॉग
प्रीमियर के दौरान अल्लू अर्जुन ने जापानी भाषा में ‘पुष्पा 2’ का डायलॉग बोलकर फैंस का दिल जीत लिया. यह सुनते ही थिएटर तालियों से गूंज उठा. जापानी फैंस ने अल्लू अर्जुन के लिए एक बोर्ड पर ढेर सारे प्यार भरे मैसेज भी लिखे, जिसका वीडियो खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.फैंस के इस जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखकर मेकर्स को उम्मीद है कि ‘पुष्पा 2’ जापानी भाषा में भी शानदार कमाई करेगी.
अल्लू अर्जुन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
हाल ही में मकर संक्रांति के मौके पर अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म का ऐलान किया गया. यह उनकी 23वीं फिल्म होगी, जिसमें वह मशहूर निर्देशक लोकेश कनगराज के साथ नजर आएंगे. फिलहाल फिल्म का नाम सामने नहीं आया है और इसे अस्थायी तौर पर ‘AA 23’ कहा जा रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment