Rajat Nath
Bokaro : बोकारो में जन्मे और यहीं पले-बढ़े आलोक वर्मा का चयन स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के राउरकेला स्टील प्लांट के नए डायरेक्टर इंचार्ज के पद पर किया गया है. आलोक वर्मा सेंट जेवियर स्कूल, बोकारो के 1985 बैच के छात्र रहे हैं. फिलहाल वह राउरकेला स्टील प्लांट में ईडी माइंस (ईडी वर्क्स का अतिरिक्त प्रभार) के पद पर कार्यरत हैं. राउरकेला स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक पद पर उनके नाम का चयन पीएसईबी ने कर लिया है. केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी और राष्ट्रपति की मुहर लगने के बाद वह नए पर ज्वाइन करेंगे. राउरकेला स्टील प्लांट के मौजूदा डीआईसी अतनु भौमिक आगामी 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. ज्ञात हो कि आलोक वर्मा दो साल पहले बीएसएल से प्रमोट होकर राउरकेला स्टील प्लांट में ईडी माइंस के पद पर ट्रांसफर हुए थे. सितंबर में ईडी वर्क्स एसआर सूर्यवंशी के रिटायरमेंट के बाद इन्हें ईडी माइंस के साथ ईडी वर्क्स का अतिरिक्त चार्ज दिया गया. आलोक वर्मा ने अपने कॅरियर की शुरुआत बोकारो स्टील प्लांट से ही की थी. वह बीएसएल में हॉट स्ट्रिप मिल में सीजीएम थे. इसके पहले सीआरएम में भी कार्य कर चुके हैं. बीएसएल में उनकी सेवा का ज्यादातर समय एचएसएम में ही बीता है.
ज्ञात हो कि सेल के राउरकेला स्टील प्लांट में प्रभारी निदेशक के पद के लिए हुए इंटरव्यू में दुर्गापुर स्टील प्लांट के कार्यकारी निदेशक (मिश्र धातु) एस सुब्बाराज, दुर्गापुर स्टील प्लांट के ही कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं) पी. मुरुगेसन व बोकारो स्टील प्लांट के कार्यकारी निदेशक परियोजनाएं (सामग्री प्रबंधन का अतिरिक्त प्रभार) चित्तरंजन महापात्रा शामिल थे.
यह भी पढ़ें : धनबाद : मंईयां सम्मान योजना की आवेदिकाओं का सीओ ऑफिस में हंगामा
[wpse_comments_template]