Search

नए साल की शुभकामनाओं संग हेमंत सोरेन ने गिनाई सरकार की योजनाएं

Ranchi : झारखंड मंत्रालय परिसर में मीडिया के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने PESA अधिनियम के क्रियान्वयन को लेकर राज्य सरकार की पहल की जानकारी दी.

 

उन्होंने कहा कि PESA अधिनियम को जिस तरह से लागू किया जाना है, उसके लिए राज्य सरकार ने नियमावली तैयार की है. इस नियमावली को व्यापक विमर्श और विभिन्न विभागों के साथ गहन मंथन के बाद अंतिम रूप दिया गया है.

 

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह नियमावली अब राज्य की जनता को समर्पित की जा रही है और इसे पूरे राज्य में विशेष रूप से अनुसूचित क्षेत्रों में प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर इसका बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए सभी पहलुओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

 

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से कर्मचारियों और पेंशनधारियों की आर्थिक सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

 

इस समझौते के तहत यदि किसी दुर्घटना में किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसके परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि नए वर्ष की शुरुआत इस पहल के साथ करना सरकार के लिए सकारात्मक कदम है.

 

मुख्यमंत्री ने नए वर्ष के अवसर पर राज्य की जनता के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि लोगों के जीवन से दुख और तकलीफें दूर हों और सभी परिवार हंसी खुशी के साथ जीवन व्यतीत करें. साथ ही उन्होंने सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी दीं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp