Search

टाटा, अडानी और अंबानी के साथ निवेशकों की भी बल्ले-बल्ले, दो दिन में कमाये 5 लाख करोड़

LagatarDesk : शेयर बाजार में पिछले दो दिनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. शेयर बाजार में उछाल से कुछ कंपनियों को रिकॉर्ड मुनाफा हुआ है. इन दो दिनों में मुकेश अंबानी की रिलायंस, रतन टाटा की  टीसीएस और गौतम अडानी की कंपनियों में अच्‍छी बढ़त देखने को मिली. इन कंपनियों में आयी तेजी से निवेशकों की बंपर कमाई हुई है.

दो दिनों में 5 लाख करोड़ से अधिक कमाये निवेशक

बता दें कि एसई के मार्केट कैप से पता चलता है कि आम निवेशकों को कितना फायदा हुआ है. जब किसी कंपनी के मार्केट कैप में इजाफा होता है तो माना जाता है कि आम निवेशकों को फायदा हुआ है. आंकड़ों पर बात करें तो दो दिनों में निवेशकों को 5.17 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. जिसके बाद सेंसेक्‍स का मार्केट कैप 26478332.22 करोड़ रुपये हो गया था. इसे भी पढ़े : मोहन">https://lagatar.in/mohan-pandey-is-the-same-officer-whose-slogan-of-dgp-chor-was-echoed-in-the-assembly-while-living-in-piparwar/">मोहन

पांडेय वही अफसर हैं, जिनके पिपरवार में रहते विधानसभा में गूंजा था ‘डीजीपी चोर’ का नारा

तीनों कंपनियों के शेयरों में  रहा उछाल

मंगलवार को टीसीएस के शेयरों में 1.50 फीसदी का उछाल देखने को मिला था. जबकि रिलायंस के शेयरों में 2 फीसदी की बढ़त देखी गयी थी. गौतन अडानी की ग्रीन एनर्जी की दो कंपनियों में करीब 4 से 5 फीसदी की मजबूती नजर आयी थी.

दो दिनों में सेंसेक्स 1हजार अंक हुआ मजबूत

बीते दो दिनों में शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिला. इससे सेंसेक्‍स में करीब 1000 अंकों की तेजी देखी गयी. मंगलवार को सेंसेक्‍स 445 अंकों की तेजी के साथ 59744 अंकों पर बंद हुआ था. जबकि एक दिन पहले सेंसेक्‍स में 550 से ज्‍यादा अंकों की तेजी देखने को मिली थी. इसे भी पढ़े : कोल">https://lagatar.in/coal-india-workers-will-get-a-bonus-of-rs-72500-this-year-before-durga-puja/">कोल

इंडिया के कर्मजारियों को  इस साल 72,500 रुपये का बोनस, दुर्गा पूजा से पहले होगा भुगतान

शेयर बाजार में अभी और आयेगी तेजी

बता दें कि बीते सप्‍ताह सेंसेक्‍स 60500 अंक को क्रॉस कर गया था. जिसके बाद शेयर बाजार में गिरावट भी आयी थी. सेंसेक्स में करीब 2 हजार अंकों की गिरावट देखने को मिली थी. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में  सितंबर ति‍माही के नतीजे आने वाले हैं. जिससे शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिलेगी और निवेशकों को और ज्‍यादा फायदा होगा. इसे भी पढ़े : हल्की">https://lagatar.in/stock-market-opened-with-slight-gains-banking-stocks-rose-tata-steel-top-loser/">हल्की

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, बैंकिंग शेयरों में तेजी, टाटा स्टील टॉप लूजर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp