को मिलेगी केक बनाने की ट्रेनिंग, रोजगार और कारोबार का अवसर
उपनयन संस्कार हर बच्चे का होना चाहिए
इस समारोह में उपनयन संस्कार करवाने वाली कन्या अनिष्का ठाकुर के बैंक अधिकारी पिता असीम कुमार अपनी बेटी के उपनयन संस्कार पर काफी प्रसन्न दिखे. उन्होंने बताया कि उपनयन संस्कार हर बच्चे का होना चाहिए. इसमें लड़के एवं लड़कियों के बीच अंतर करने की कोई आवश्यकता नहीं है. उनके अनुसार डॉ. अमित कुमार की तरफ से जब अनिष्का के उपनयन संस्कार का प्रस्ताव आया तो उन्हें शुरुआत में थोड़ी हिचक हुई, लेकिन डॉ. अमित के इस विचार से पूर्णतः सहमत थे कि जनेऊ हमारे शरीर पर एक रिमाइंडर के तौर पर रहता है जो हमेशा अच्छे संस्कारों के बारे में हमें याद दिलाता रहता है. अच्छे संस्कारों पर सभी बच्चों का अधिकार है, चाहे वह बेटा हो या बेटी या फिर समाज के किसी भी वर्ग से आता हो. इसे भी पढ़ें – दीपा">https://lagatar.in/deepa-manjhi-now-calls-tejashwi-labaris-fat-brother/">दीपामांझी ने अब तेजस्वी को कहा लबरी का लबरा भाई इस समारोह का उत्साहपूर्ण आयोजन जागृति पब्लिक स्कूल परिसर स्थित माता गायत्री मंदिर में किया गया, जहां क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ अवध किशोर ठाकुर एवं प्रो अनंत नारायण दास ने सभी छह बच्चों (कनिष्क, अनिष्का, राघव, रौनक, शिवम एवं नैतिक) को यज्ञोपवीत धारण करवाया. इस अवसर पर उपनयन करवाने वाले बच्चे-बच्चियों के परिजनों के अलावा स्थानीय लोग भी अच्छी संख्या में उपस्थित रहे. सभी ने सादगीपूर्ण लेकिन सुंदर आयोजन के लिए अशोक कुमार, अरुण कुमार एवं असित कुमार को धन्यवाद दिया और समाज में ऐसे सकारात्मक आयोजन आगे भी होते रहने की आशा व्यक्त की. इसे भी पढ़ें – जहानाबाद">https://lagatar.in/jehanabad-married-woman-dies-in-her-in-laws-house-family-members-allege-murder/">जहानाबाद
: ससुराल में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप [wpse_comments_template]
Leave a Comment