Search

रांची डीसी बेंच के साथ बार पर भी दें ध्यान, आम और खास में फर्क न करें- JSBC

Ranchi: रांची डीसी इस विकट परिस्थिति में भी आम और खास में फर्क कर रहे हैं ये हम नहीं कह रहे ये कहना है उन वकीलों का जिन्होंने कोरोना के कारण अपने कई साथियों को खोया है.झारखण्ड स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा ने कहा है कि डीसी साहब ने हाईकोर्ट के न्यायाधीशों, न्यायिक पदाधिकारियों समेत अन्य स्टाफ के लिए कोविड केयर सेंटर की स्थापना कर दी. यह अच्छी बात है लेकिन उन्हें वकीलों का ख्याल रखते हुए मौजूदा परिस्थिति में उनके लिए भी कोविड केयर सेंटर स्थापित करने की जरूरत है.

किसी होटल को कोविड केयर सेंटर बनाने की मांग

JSBC अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णा ने सुझाव दिया है कि शहर के किसी होटल को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर वहां वकीलों और वकील के परिवार के सदस्यों के अलावा एडवोकेट क्लर्क के इलाज की व्यवस्था करने की जरूरत है. 

हमने अपने कई साथी वकीलों को खोया है- संजय विद्रोही

वहीं  साथी वकीलों को खोने का दर्द अब आक्रोश बनकर सामने आ रहा है. स्टेट बार काउंसिल के सदस्य और प्रवक्ता संजय विद्रोही ने रांची डीसी की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि इस कोरोना काल में हमने अपने कई साथी वकीलों को खोया है. कई वकील और उनके परिवार के सदस्य संक्रमित हैं जो जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं. लेकिन वकीलों की संख्या हज़ारों में होने के बावजूद सरकार का ध्यान  इनपर नहीं है.

बार और बेंच एक सिक्के के दो पहलु

बार और बेंच एक सिक्के के दो पहलु कहे जाते हैं लेकिन मौजूदा परिस्थिति में दोनों पहलुओं को अलग- अलग व्यवस्थाएं मिल रही हैं और यह फर्क किसी के दबाव में किया जा रहा है या इसके पीछे कोई और कारण है इसका जवाब सिस्टम से मांगा जा रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp