Ranchi: गोस्सनर कॉलेज में शनिवार को आईक्यु एसी के तत्वावधान में पूर्ववर्ती छात्रों का समागम हुआ. राइट रेवरेन बिशप सीमांत संदीप तिर्की के आशीष वचनों से कार्यक्रम की शुरूआत हुआ. मंच संचाल डॉ सुषमा, प्रो.महिमा गोल्डन, प्रो.सलमा, प्रो.अमोस तोपनो औऱ डॉ योतोम ने किया.इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य प्रो. ऐलानी पूर्ति ने कहा कि गोस्सनर महाविद्यालय का इतिहास काफी पुराना है. पांच कमरों से पढ़ाई शुरू हुआ था. आज 9.5 एकड़ में फैला हुआ है. आज रांची का विख्यात महाविद्यालय बन चुका है. यहां से पास हो चुके छात्र छात्राएं देश के प्रमुख संस्थानों में कार्य कर रहे हैं. कई ऐसे छात्र है जो देश की रक्षा में अपना योगदान दे रहे हैं. इसमें राज्य भर से लगभग 200 पूर्ववर्ती छात्र उपस्थित हुए.
छात्र समागम में जमशेदपुर मुसाबनी सीटीसी आईपीएस विजय आशीष कुजूर, सेल टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर अजय कच्छप, पूर्व बिशप जॉनसन लकड़ा, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुमराय टेटे, सामाजिक कार्यकर्ता दयामणि बारला, सब इंस्पेक्टर अनिल भुइयां, मुख्य मेडिकल ऑफिसर प्रेमी टोप्पो, बेटनरी डॉक्टर अनूप कुमार लाल, इन्फोसिस के प्रशांत नारायण समेत मुख्य संस्थानों में कार्य कर रहे सैकड़ों एलुमीनी मीट में उपस्थित थे. एलुमीनी छात्रों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई. सेलम बैंड ने सुंदरगान का कार्यकम भी किया गया. मौके पर प्रोफेसर अमरदीप टोपनो, प्रोफेसर हेमंत कुमार टोप्पो, डॉ लुगुन, डॉक्टर मीना तिर्की, प्रो. जोलेन सोय, सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – सुबह-सुबह जेल से रिहा हुए अभिनेता अल्लू अर्जुन, पिता-ससुर रिसीव करने पहुंचे