Search

आरयू के पत्रकारिता विभाग में एल्यूमिनी मीट स्पंदन-3 का आयोजन, जोसारू की स्मारिका का विमोचन किया गया

 Ranchi :  रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग (अब स्कूल आफ मास कम्युनिकेशन) में आज   एल्यूमिनी मीट कार्यक्रम स्पंदन-3 का आयोजन किया गया  कार्यक्रम का आयोजन जोसारू (जर्नलिज्म ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन आरयू) के बैनर तले किया गया. इस अवसर पर जोसारू की स्मारिका स्पंदन-3 का  विमोचन किया गया. 

 

 

 

कार्यक्रम में दो साल पूर्व के छात्रों से लेकर 38 साल पुराने सैकड़ों छात्र  शामिल हुए. छात्रों ने अपने पुराने दिनों को याद किया. झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार अनुज सिन्हा अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरणों को सुनाया. बता दें कि वे इस विभाग में सबसे पुराने छात्र रह चुके हैं.  

 

 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में झारखंड के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री  राधा कृष्ण किशोर, आईआईएमसी के पूर्व निदेशक डॉ संजय द्विवेदी,  विभाग की पूर्व निदेशक तथा वरिष्ठ हिंदी साहित्यकार डॉ ऋता शुक्ल तथा 
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी  (डीएसपीएमयू) के कुलपति अंजनी मिश्र  शामिल थे.  

 

 

 

डॉ द्विवेदी ने विभाग के छात्रों और शिक्षकों को  शुभकामनाएं दी.कहा कि आप सभी अपने पत्रकारिता के पेशे का सम्मान करें तभी आप और आगे जायेंगे.  उन्होंने विश्व में बदलती पत्रकारिता की चर्चा की.  वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि मैं यहां एक मंत्री के रूप में नहीं,  बल्कि श्रोता और वक्ता के रूप में आया हूं. मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि रांची विश्वविद्यालय का यह विभाग पत्रकारिता की नयी पौध तैयार करता रहा है.  

 

 

 

वित्त मंत्री ने कहा कि मैं इस विभाग की हर आवश्यकता का ख्याल रखूंगा, आप जरूरतें बतायें मैं त्वरित मदद करूंगा. डॉ ऋता शुक्ल ने कहा कि इस विभाग के छात्रों ने हर क्षेत्र में कामयाबी प्राप्त की है.  यह प्रसन्नता की बात है कि कभी एक कमरे से प्रारंभ हुआ यह विभाग आज अपने नये परिसर में है और आधुनिक पत्रकारिता की पढ़ाई करवा रहा है. यहां से पढ़े हुए सेना के एक छात्र  ने करगिल युद्ध में भी शहादत दी है.

 

 


डीएसपीएमयू के कुलपति अंजनी मिश्र ने कहा कि आपका यह विभाग बिना किसी सरकारी मदद के इतने सालों से चल रहा है और देश विदेश में हजारों लोगों को रोजगार दे रहा है.  स्वयं में बड़ी उपलब्धि है. मैं इसके लिये आप सबों को बधाई देता हूं. 

 

 


विभाग के निदेशक डॉ बसंत कुमार झा ने सभी का अभिनंदन और आभार व्यक्त करते इसे रेगुलर विभाग बनाने की आवश्कता बताई. 

 

 


 इस आयोजन में द्वीप प्रज्वलन के बाद सिम्मी गोस्वामी तथा यूजी सेक्टर 5 की छात्रा सेजल और सुहाना ने गणेश वंदना पर मोहक नृत्य की प्रस्तुति दी.  स्वागत भाषण भीम प्रभाकार ने दिया. कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को शॉल और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया. 

 

 


कार्यक्रम में गायक अनिर्बन मुखर्जी ने होश वालों को खबर क्या... सहित अन्य गीत प्रस्तुत किये.  इस अवसर पर  शिक्षक मनोज कुमार शर्मा द्वारा विभाग की यात्रा पर बनाई गयी शार्ट फिल्म स्पंदन 3 दिखायी गयी. 

 

 

वरिष्ठ पत्रकार तथा जोसारू के अध्यक्ष चंदन मिश्र,  अनुज कुमार सिन्हा, संजय खंडेलवाल, अजय कुकरेती, भीम प्रभाकर, अविनाश कुमार, प्रणव कुमार बब्बू,  अभिषेक शास्त्री, कुमार संभव, मोमिता, गौरी का इस सफल आयोजन में  अहम योगदान रहा. कार्यक्रम में  सभी पूर्ववर्ती छात्रों ने अपने संस्मरणों को सुनाया.  

 


जोसारू ने पिछले पांच साल‌ के टॉपर छात्रों किरण साहु, सौरभ मुंडा, अंशिता सिंह, कर्नल अनंत सौरभ तथा अजय कुकरेती को सम्मानित किया. यहां से पढ़ाई कर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के अलावा विभागीय शिक्षक मनोज कुमार शर्मा, संतोष उरांव, कर्मी पीएस तिवारी, डहरू टोप्पो, रेखा बाखला को भी शॉल देकर सम्मानित किया गया.

 

 

कार्यक्रम का संचालन सुधीर कुमार तथा कुमार संभव ने किया. कार्यक्रम में मास कॉम के उपनिदेशक विष्णु चरण महतो भी उपस्थित थे.
 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp