अलविदा जुमे की नमाज को लेकर संभल के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने कल गुरुवार को कहा कि पारंपरिक ढंग से नमाज अदा करने पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन दुर्घटनाएं रोकने के लिए छतों पर बड़ी संख्या में जमा होने पर रोक लगा दी गयी है. जुमा अलविदा की नमाज को लेकर एएसपी ने संवाददाताओं से कहा कि लोग शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा करें, यह सुनिश्चित करने के लिए सेक्टर और जोन के अंतर्गत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/XVBirMQTis">pic.twitter.com/XVBirMQTis
| Uttar Pradesh | People in Prayagraj offered `Alvida Namaz`, special prayers on the last Friday of Ramzan 2025 pic.twitter.com/XVBirMQTis
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1905528666400194850?ref_src=twsrc%5Etfw">March
28, 2025
सड़क और छतों पर नमाज अदा करने पर रोक
एएसपी के अनुसार बताया कि बुधवार को शांति समिति की बैठक में कुछ लोगों ने छतों पर नमाज पढ़ने का मामला उठाया था. पूछा था कि क्य़ा वे आसपास की छतों पर नमाज अदा कर सकते हैं या नहीं, लेकिन हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि छतों पर जमा न हों, क्योंकि इससे हादसे का खतरा रहता है. श्रीश चंद्र ने बताया कि सड़क पर नमाज पढ़ने से भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, इसलिए उन्हें सड़क पर भी नमाज अदा करने से मना किया गया है. कहा कि सुनिश्चित किया जा रहा है कि परंपरागत तरीके से जिन मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जाती रही है, वहां इसे सकुशल तौर पर संपन्न कराया जाये.अलविदा जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट
राज्य में अलविदा जुमे की नमाज को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. संभल में एहतियातन संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. मेरठ में भी ईदगाह जैसे स्थानों के आसपास सुरक्षा बल तैनाती किये गये हैं. रमजान के आखिरी जुमे को लेकर लखनऊ और प्रयागराज सहित कई शहरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई हैकाली पट्टी बांधकर मस्जिद आयें, विरोध जर्ज करें
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुसलमानों से अपील की है कि वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ अलविदा जुमा के मौके पर अपने बाजू पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करें. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस बिल को एक गहरी साजिश करार दिया है. कहा है कि इसका उद्देश्य मुसलमानों को उनके धार्मिक संस्थाओं से बेदखल करना है. बोर्ड का कहना है कि देश के हर मुसलमान की बनता है कि वह इस बिल का जोरदार विरोध दर्ज करायें अलविदा जुमा के दिन अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर मस्जिद आयें और अपने दुख और आक्रोश का शांतिपूर्ण एवं मौन प्रदर्शन करें. इसे भी पढ़ें : म्यांमार-थाईलैंड">https://lagatar.in/earthquake-in-myanmar-thailand-earth-shook-intensity-7-2-on-richter-magnitude-scale-many-buildings-collapsed/">म्यांमार-थाईलैंडमें भूकंप, धरती कांपी, रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल पर तीव्रता 7.2, कई बिल्डिंग धराशायी
Leave a Comment