Search

अलविदा जुमा, यूपी प्रशासन अलर्ट, संभल में पुलिस का फ्लैग मार्च, ड्रोन से निगरानी

Lucknow : आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा के बीच अलविदा जुमे की नमाज पढ़ी जायेगी. खबर है कि यूपी प्रशासन ने संभल से लेकर लखनऊ तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है. इस क्रम में सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है अलविदा जुमे की नमाज को लेकर संभल के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने कल गुरुवार को कहा कि पारंपरिक ढंग से नमाज अदा करने पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन दुर्घटनाएं रोकने के लिए छतों पर बड़ी संख्या में जमा होने पर रोक लगा दी गयी है. जुमा अलविदा की नमाज को लेकर एएसपी ने संवाददाताओं से कहा कि लोग शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा करें, यह सुनिश्चित करने के लिए सेक्टर और जोन के अंतर्गत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

सड़क और छतों पर नमाज अदा करने पर रोक  

एएसपी के अनुसार बताया कि बुधवार को शांति समिति की बैठक में कुछ लोगों ने छतों पर नमाज पढ़ने का मामला उठाया था. पूछा था कि क्य़ा वे आसपास की छतों पर नमाज अदा कर सकते हैं या नहीं, लेकिन हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि छतों पर जमा न हों, क्योंकि इससे हादसे का खतरा रहता है. श्रीश चंद्र ने बताया कि सड़क पर नमाज पढ़ने से भी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, इसलिए उन्हें सड़क पर भी नमाज अदा करने से मना किया गया है. कहा कि सुनिश्चित किया जा रहा है कि परंपरागत तरीके से जिन मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जाती रही है, वहां इसे सकुशल तौर पर संपन्न कराया जाये.

अलविदा जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट

राज्य में अलविदा जुमे की नमाज को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. संभल में एहतियातन संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. मेरठ में भी ईदगाह जैसे स्थानों के आसपास सुरक्षा बल तैनाती किये गये हैं. रमजान के आखिरी जुमे को लेकर लखनऊ और प्रयागराज सहित कई शहरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है

काली पट्टी बांधकर मस्जिद आयें, विरोध जर्ज करें

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुसलमानों से अपील की है कि वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के खिलाफ अलविदा जुमा के मौके पर अपने बाजू पर काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करें. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस बिल को एक गहरी साजिश करार दिया है. कहा है कि इसका उद्देश्य मुसलमानों को उनके धार्मिक संस्थाओं से बेदखल करना है. बोर्ड का कहना है कि देश के हर मुसलमान की बनता है कि वह इस बिल का जोरदार विरोध दर्ज करायें अलविदा जुमा के दिन अपने हाथ पर काली पट्टी बांधकर मस्जिद आयें और अपने दुख और आक्रोश का शांतिपूर्ण एवं मौन प्रदर्शन करें. इसे भी पढ़ें  : म्यांमार-थाईलैंड">https://lagatar.in/earthquake-in-myanmar-thailand-earth-shook-intensity-7-2-on-richter-magnitude-scale-many-buildings-collapsed/">म्यांमार-थाईलैंड

में भूकंप, धरती कांपी, रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल पर तीव्रता 7.2, कई बिल्डिंग धराशायी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp