Search

Aly Goni और Jasmin Bhasin ने पहली बार शेयर किया स्क्रीन, रिलीज हुआ नया वीडियो सॉन्ग

LagatarDesk: BiggBoss14 में Aly Goni और Jasmin Bhasin की रिलेशनशिप ने खूब सुर्खियां बटोरी. शो खत्म होने के बाद अब दोनों का पहला म्यूजिक वीडियो ’तेरा सूट’ रिलीज हो गया है. देसी म्यूजिक फैक्ट्री ने इस गाने को बनाया है. इस गाने को Tony Kakkar ने गाया है. वीडियो में Aly और Jasmin की मस्ती और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री मजेदार दिख रही है. इसे भी पढ़ें: CM">https://lagatar.in/cm-said-the-women-of-the-state-wore-their-bundles-of-mayurakshi-silk-at-the-hunarmand-stakeholders-meet/35328/">CM

ने कहा- राज्य की महिलाएं हुनरमंद, स्टेकहोल्डर्स मीट में उनकी बनाई मयूराक्षी सिल्क से तैयार बंडी पहनी थी

ग्लैमरस पुलिस ऑफिसर के लुक में दिखीं Jasmin Bhasin

वीडियो में Jasmin Bhasin ग्लैमरस पुलिस ऑफिसर के गेटअप में हैं. वहीं Aly Goni हैंडसम कैदी के रूप में नजर आ रहे हैं. गाने में Aly Goni को एक मार्शमैलो दिया जाता है जिसे खाने के बाद वह सपने देखने लगता है. सपने में दोनों खूब मस्ती करते नजर आते हैं. दोनों का डांस कभी जेल में, कभी सड़क पर तो कभी स्विमिंग पूल में जारी रहता है. पूरे वीडियो में Jasmin बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. Jasmin Bhasin और Aly Goni पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. BiggBoss14 में दोनों की अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिली थी. दोनों ने गाने के रिलीज होने से पहले ही लाइव वीडियो में फैंस को इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने फैंस से उनके सपोर्ट की अपील की थी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/jasmine.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

BiggBoss14 में हुआ प्यार का एहसास

Jasmin और Aly की मुलाकात ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ में हुई थी. इसके बाद ‘खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया’ के दौरान उनकी दोस्ती बढ़ी. इस शो के बाद दोनों एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त बन गये थे. दोनों को एक-दूसरे से अपने प्यार का एहसास रियालिटी शो BiggBoss14 में हुआ. BiggBoss के घर में उन्होंने पहले तो इस बात को मानने से इनकार किया कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं. लेकिन बाद में दोनों ने ही इस बात को कुबूल कर लिया. हाल ही में Jasmin और Aly एक साथ जम्मू छुट्टी मनाने गये थे. वहां Aly के परिवार के साथ अच्छा समय बिताया. इसे भी पढ़ें: कोलकाता">https://lagatar.in/kolkata-9-people-killed-in-a-fire-in-the-new-kolaghat-building/35339/">कोलकाता

: न्यू कोयलाघाट बिल्डिंग में लगी आग, 9 लोगों की मौत
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/kashmirr.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp