NewDelhi : राहुल के हिंदू और भाजपा के हिंदुत्व में क्या अंतर है. यह समझाने के लिए कांग्रेस ने बड़ी योजना बनायी है. खबर है कि राहुल गांधी के हिंदू और हिंदुत्व के एजेंडे को लेकर कांग्रेस सीरियस है. जान लें कि देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में राहुल गांधी के हिंदू दर्शन को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. कांग्रेस ने अब हर राज्य में शिविर लगाकर भ्रम दूर करने का निर्णय किया है.
इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड">https://lagatar.in/uttarakhand-environment-minister-harak-singh-rawat-and-mla-umesh-sharma-kau-resign-from-bjp/">उत्तराखंड
: पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ ने बीजेपी से दिया इस्तीफा राहुल के हिंदू और भाजपा के हिंदुत्व में क्या फर्क है
कांग्रेस के एक्सपर्ट पार्टी(कांग्रेस) कार्यकर्ताओं को समझाएंगे कि राहुल के हिंदू और भाजपा के हिंदुत्व में क्या फर्क है और जनता के बीच इस अंतर को कैसे समझाना है? जानकारी दी गयी है कि जयपुर में 26, 27 और 28 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जयपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर पद्मपुरा में शिविर लगाया जा रहा है. शिविर में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और अजय माकन समेत इस विषय के एक्सपर्ट शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें : CJI">https://lagatar.in/cji-nv-ramana-reached-ancestral-village-grand-welcome-family-roamed-on-bullock-cart-people-showered-flowers/">CJI
एनवी रमना पहुंचे पैतृक गांव, भव्य स्वागत, बैलगाड़ी पर सपरिवार घूमे, लोगों ने फूल बरसाये कांग्रेस में हिंदू दर्शन और हिंदुत्व को लेकर भ्रम की स्थिति बरकरार
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस संगठन के सभी नेताओं समेत चुने हुए कार्यकर्ताओं और प्रवक्ताओं को इस शिविर में शामिल होने को कहा गया है. बता दें कि राजस्थान सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह मालवीय ने दो दिन पूर्व हिंदू और हिंदुत्व को लेकर कहा था कि यह बड़े नेताओं की बात है, हमें समझ में नहीं आता. कार्यकर्ताओं में भी कांग्रेस के हिंदू दर्शन और हिंदुत्व को लेकर भ्रम की स्थिति बरकरार है, जिसे समझाने और जनता में ले जाने के लिए इस तरह के शिविर आयोजित हो रहे हैं. हाल ही में जयपुर में आयोजित महंगाई के खिलाफ एक जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा को घेरते हुए औ नारा दिया था मैं हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं. कांग्रेस ने एक सोशल मीडिया कैंपेन भी शुरू किया है, जिसका नाम है, हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment