Dhanbad (Maithan) : धनबाद के अमन कुमार ने पश्चिम बंगाल के अंडाल (वर्द्धमान) में आयोजित जिला स्तरीय हैंड रेसलिंग प्रतियोगिता में जीत हासिल की है. अमन कुमार ने 80 किलोग्राम हैंड रेसलिंग में प्रथम स्थान लाकर चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब जीता है. चिरकुंडा क्षेत्र के तालडांगा हाऊसिंग कॉलोनी निवासी अमन कुमार ने यह खिताब जीकर धनबाद सहित पूरे झारखंड का नाम रौशन किया है. अमन के जीतने पर उनके परिजन और मित्र काफी खुशी है. सभी ने अमन को बधाई दी है. अमन को बधाई देने के लिए चिरकुंडा, कुमारधुबी आदि क्षेत्रों के लोग फूल-बुके लेकर उनके घर पहुंच रहे हैं. चैंपियन अमन कुमार को बधाई देने वालों में शुभ सलूजा, अर्श ग्रेवाल, प्रेम आर्य, आयुष सिंह, रौनक सिंह, आयुष रवि राजपूत, आयुष चटर्जी, टक्कू पासवान, अर्जुन यादव, प्रिंस खान, कृष्णा अंशु सिंह, अतहर शेख, रेहान खान आदि शामिल हैं.