Search

अमन साहू गिरोह ने फिर कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा को दी धमकी

Ranchi :   अमन साहू गिरोह ने एक बार फिर कोयला कारोबारी बिपिन मिश्रा को धमकी दी है. सोशल मीडिया पर राहुल सिंह ने धमकी देते हुए कहा है कि बिपिन मिश्रा मार्केट में बयानबाजी कर रहा है. अमन साहू के मरने के बाद अमन साहू गैंग क्या कर लेगा. बिपिन मिश्रा तुमको अपना जितना सुरक्षा बढ़ाना है बढ़ा लो, उसके बाद भी तुमको और तुम्हारे लोगों को ठोकेंगे. इस बार तुमको हॉस्पिटल नहीं सीधा पोस्टमार्टम घर भेजेंगे. राहुल सिंह ने यह भी कहा कि सात मार्च को बरियातू में हुई गोलीबारी के तुंरत बाद मैंने प्रेस रिलीज जारी कर बोला था कि बिपिन मिश्रा बच गया पर मेरी कोशिश जारी रहेगी.

 

Uploaded Image

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp