Search

अमन साहू गैंग का नया दावा: भुरकुंडा गोलीकांड में फर्जी गिरफ्तारियां

 Ranchi :  झारखंड के अमन साहू गैंग ने एक नया प्रेस रिलीज़ जारी किया है, जिसमें राहुल दुबे, सुजीत सिन्हा, और प्रदीप गंझू से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया गया है. गैंग के सदस्य आज़ाद सरकार द्वारा जारी इस रिलीज़ में दावा किया गया है कि भुरकुंडा गोलीकांड की ज़िम्मेदारी उनके नये बॉस, राहुल सिंह उर्फ़ मुखिया जी ने ली थी.

 

प्रेस रिलीज़ में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि जिस तरह अमन साहू का फ़र्ज़ी एनकाउंटर किया गया था, ठीक उसी तरह भुरकुंडा गोलीकांड में भी गली के टुच्चे गुंडों को गिरफ़्तार कर पुलिस ने फ़र्ज़ी खुलासा किया है.

 

प्रेस रिलीज में कहा गया है कि बॉस के जीवित रहते हुए, इन तीनों की नीच हरक़त, बेईमानी फितरत, दोगला नीति छोटे -छोटे कारोबारियों को परेशान करने, बॉस के नाम से विभिन्न जगहों से पैसा उगाही करने जैसे कृत्यों के वज़ह से गैंग से बाहर किया गया था.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp