Search

20 पिस्टल के साथ अमन साव गिरोह का अपराधी गिरफ्तार, सोशल मीडिया के माध्यम से करता था हथियारों की डिलिंग

Ranchi : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अमन साव गिरोह के अपराधी विकास आनंद को महाराष्ट्र के जलगांव से गिरफ्तार किया है. विकास आनंद वॉट्सएप और टेलीग्राम पर एमपी के आर्म्स सप्लायर से हथियार का डिलिंग करता है. पुलिस ने उसके पास से 20 पिस्टल और 50 कारतूस बरामद किया है. इसे भी पढ़ें -Janmastmi">https://lagatar.in/janmastmi-special-lord-vishnu-took-eighth-incarnation-as-krishna-read-the-story-of-birth/">Janmastmi

Special: भगवान विष्णु ने कृष्ण के रूप में लिया था आठवां अवतार, पढ़ें जन्म की कथा

एमपी के हथियार तस्कर की सूचना पर हुई विकास आनंद की गिरफ्तारी

दिल्ली स्पेशल सेल ने बीते 25 अगस्त को एक सूचना के बाद रोहिणी इलाके से राजेन्द्र बरनाला और बब्लू सिंह को गिरफ्तार किया था. उनके पास से 18 पिस्टल और 60 कारतूस बरामद हुए थे. दोनों मध्य प्रदेश के बड़वानी इलाके के रहने वाले है. राजेन्द्र ने पूछताछ में बताया कि वो अपने भाई नरेंद्र के कहने पर पंजाब, हरियाणा और झारखंड के रांची में अमन साव को हथियार सप्लाई करता था. उस दिन ये लोग दिल्ली के बवाना इलाके में किसी को हथियार सप्लाई करने आये थे. राजेन्द्र ने बताया कि अमन साव गैंग में विकास आनंद नाम का शख्स है. जो जल्दी ही हथियारों की एक बड़ी खेप सप्लाई करने वाला है. पुलिस ने जाल बिछाकर  महाराष्ट्र के जलगांव से विकास आनंद को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 20 पिस्टल और 50 कारतूस बरामद हुए हैं. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-30-august/">सुबह

की न्यूज डायरी।30 अगस्त।जन्माष्टमी की धूम।भीषण सड़क हादसा।TPC-पुलिस में मुठभेड़।अमेरिका का एयर स्ट्राइक।पैरालंपिक में दो रजत।कई खबरें और वीडियो.

 वॉट्सएप,टेलीग्राम पर होती थी हथियार की डिलिंग

स्पेशल सेल के द्वारा किए गए पूछताछ में विकास आनंद ने बताया कि अमन साव झारखंड का एक बड़ा गैंगस्टर है और उसी के कहने पर वो मध्य प्रदेश के रहने वाले राजेन्द्र सिंह और निहंग सिंह से हथियार लेता था. ये सभी आपस में हथियारों की डीलिंग वॉट्सएप, टेलीग्राम या किसी और एप पर बात करते थे. विकास आनंद ने स्पेशल सेल को बताया की वो अमन साव का पड़ोसी हैं. वो स्पेयर पार्ट का काम करता था, लेकिन लॉकडाउन के चलते उनका धंधा चौपट हो गया और जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में वो इस धंधे में आ गया. इसे भी पढ़ें -संताल">https://lagatar.in/skies-will-remain-clear-in-parts-of-santal-parganas-and-north-jharkhand/">संताल

परगना और उत्तरी झारखंड के हिस्सों में आसमान साफ रहेंगे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp