Ranchi : अमन सिंह गैंग के शूटर बूचन सिंह उर्फ शूटर नितेश कुमार सिंह को जमानत मिल गयी है. इस मामले की सुनवाई धनबाद सिविल कोर्ट के अपर जिला न्यायाधीश 16 अखिलेश कुमार की कोर्ट में हुई. बूचन सिंह को एटीएस ने 3 अगस्त 2023 को गिरफ्तार किया था. उसपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. धनबाद के कतरास थाना में बूचन के खिलाफ IPC की धारा 387, 307, 427, 34 और एक्सप्लोसिव एक्ट की धारा 3 व 4 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उसपर धनबाद के व्यवसायी संजय लोयलका के घर पर गोलीबारी करने और बम से हमला करने का आरोप है. बूचन की ओर से अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने बहस की. इसे भी पढ़ें : महंगाई">https://lagatar.in/congress-said-regarding-inflation-people-are-upset-due-to-profiteering-policy-of-modi-government/">महंगाई
को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, मोदी सरकार की मुनाफाखोरी नीति के कारण जनता परेशान है [wpse_comments_template]
अमन सिंह गैंग के शूटर बूचन सिंह को मिली बेल

Leave a Comment