Ranchi: रातू थाना क्षेत्र के संडे मार्केट निवासी बिल्डर भीम प्रसाद से श्रीवास्तव गिरोह के नाम पर पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर परिवार सहित हत्या की धमकी दी गयी है. रंगदारी मांगने की इस घटना में अमन श्रीवास्तव गिरोह ने अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. अमन श्रीवास्तव गिरोह के आशुतोष ने लगातार न्यूज़ से कहा कि श्रीवास्तव गिरोह के नाम से भीम प्रसाद को जो रंगदारी मांगने के लिए कॉल गया है, उसका श्रीवास्तव गिरोह से कोई लेना देना नहीं है. बहुत लोग रांची में श्रीवास्तव गिरोह के नाम से रंगदारी मांगने के लिए फेक कॉल कर रहे हैं. जिसका गिरोह से कोई संबंध नहीं है, वो भी कारोबारी को श्रीवास्तव गिरोह नाम से रंगदारी का कॉल जाता है, तो हमसे संपर्क करें. झूठा एफआईआर नहीं करें. इस तरह से श्रीवास्तव गिरोह के नाम पर कोई रंगदारी मांगेगा या फेक कॉल करेगा तो कड़ी से कड़ी करवायी जाएगी.
इसे भी पढ़ें –हरियाणा विस चुनाव को लेकर आयोग का जवाब कांग्रेस को मंजूर नहीं, कहा, EC अहंकारी, खुद को क्लीन चिट दे दी
परिवार समेत जान मारने की धमकी दी गई थी
बिल्डर भीम प्रसाद ने पुलिस को बताया है कि वे बीपीसी इंफ्रा प्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं. उनका कार्यालय रांची के रातू रोड स्थित एक मॉल में है. बुधवार की दोपहर करीब 12.37 बजे उनके मोबाइल पर एक कॉल आया. कॉल करनेवाले ने अपने आपको श्रीवास्तव गिरोह का अमरेंद्र तिवारी बताते हुए पांच करोड़ रंगदारी देने की मांग की. रंगदारी नहीं देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी. बिल्डर के अनुसार, जब उन्होंने पैसा देने में असमर्थता जतायी, तब फोन करनेवाले ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी और कहा कि आपके बारे में मुझे सब पता है.
इसे भी पढ़ें –BREAKING : अलका तिवारी बनी झारखंड की नई मुख्य सचिव, के रवि कुमार ने की पुष्टि
Leave a Reply