Search

पलामू: कई घरों में घुसा अमानत नदी का पानी

Medininagarलगातार मूसलाधार बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को समस्या बढ़ गयी है. पांकी अमानत नदी में पानी इतना बढ़ गया है कि नदी के आसपास निवास कर रहे लोगों परेशान हैं. बताते चलें कि नदी के पास पांकी प्रखंड के ढूब पंचायत अन्तर्गत ग्राम चंद्रपुर में सीता राम प्रजापति, राजेंदर प्रजापति, पूनम कुंवर, रंधीर प्रजापति समेत कई लोगों के घर बने हैं. बारिश के कारण उनके घरों में नदी का पानी घुस गया है. सीता राम प्रजापति ने बताया कि हमलोग नदी के किनारे पूर्वज काल से ही रहते आ रहे हैं. कई बार नदी में अधिक पानी बढ़ा है. लेकिन अभी हमलोगों को अब समस्या का सामना करना पड़ा है. बताया कि बरसात के दिनों में हमलोग संकोच में रहते हैं कि कब पता नहीं अचानक नदी में पानी बढ़ जाए. वही हुआ हमलोगों को परेशानी हो रही है. इसे भी पढ़ें - BSF">https://lagatar.in/bsf-director-general-nitin-aggarwal-special-dg-khurania-removed-daljit-singh-chaudhary-given-additional-charge/">BSF

महानिदेशक नितिन अग्रवाल, विशेष डीजी खुरानिया हटाये गये, दलजीत सिंह को अतिरिक्त प्रभार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp