alt="" width="209" height="297" /> अमरनाथ सिंह.[/caption] Jamshedpur : सोनारी साईं मंदिर के पास श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह पर बम से हमला के आरोपी अमरनाथ सिंह ने पुलिस को गुरुवार की देर शाम एक वीडियो जारी किया है. इसमें वह बोल रहा है कि इस मामले से उसका कोई लेना देना नहीं है. वह निर्दोष है. जिला प्रशासन ने उसे 11 जनवरी 2021 से तड़ीपार किया है. उस तिथि से वह बाहर है. वर्तमान में वह अपने गांव आरा (बिहार) में है. उसकी तड़ीपार की तिथि 11 जनवरी 2022 को समाप्त हो रही है. वह एक अच्छी जिंदगी बिताना चाहता है. इससे पहले भी वह शहर में नहीं था, उस समय भी गणेश सिंह पर गोली चली तो उसने मुझपर आरोप लगाया था. जिला प्रशासन, पुलिस और मीडिया को संबोधित वीडियो में उसने कहा कि वह निर्दोष है. गणेश सिंह जमीन का कारोबार करता है. वह जमीन घेरकर बेचने का धंधा करता है. इस वजह से उसके कई दुश्मन हैं. दो महीने पहले भी वह आदिवासी जमीन घेरने गया था तो उसपर गोली चली थी. गणेश खुद राइफल और गुंडों को लेकर चलता है. इसमें मामले में जांच के लिए जिला प्रशासन या पुलिस जब भी उसे बुलाएगी वह आकर जांच में पूरा सहयोग करेगा. उसने एसपी और सोनारी थाना से निष्पक्ष जांच की मांग की है. https://youtu.be/hDJK57jpAHk
गणेश सिंह पर बम से हमला के आरोपी अमरनाथ ने वीडियो जारी कर कहा- वह निर्दोष है
[caption id="attachment_208395" align="aligncenter" width="209"]
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/AMARNATH-SINGH-1.jpg"
alt="" width="209" height="297" /> अमरनाथ सिंह.[/caption] Jamshedpur : सोनारी साईं मंदिर के पास श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह पर बम से हमला के आरोपी अमरनाथ सिंह ने पुलिस को गुरुवार की देर शाम एक वीडियो जारी किया है. इसमें वह बोल रहा है कि इस मामले से उसका कोई लेना देना नहीं है. वह निर्दोष है. जिला प्रशासन ने उसे 11 जनवरी 2021 से तड़ीपार किया है. उस तिथि से वह बाहर है. वर्तमान में वह अपने गांव आरा (बिहार) में है. उसकी तड़ीपार की तिथि 11 जनवरी 2022 को समाप्त हो रही है. वह एक अच्छी जिंदगी बिताना चाहता है. इससे पहले भी वह शहर में नहीं था, उस समय भी गणेश सिंह पर गोली चली तो उसने मुझपर आरोप लगाया था. जिला प्रशासन, पुलिस और मीडिया को संबोधित वीडियो में उसने कहा कि वह निर्दोष है. गणेश सिंह जमीन का कारोबार करता है. वह जमीन घेरकर बेचने का धंधा करता है. इस वजह से उसके कई दुश्मन हैं. दो महीने पहले भी वह आदिवासी जमीन घेरने गया था तो उसपर गोली चली थी. गणेश खुद राइफल और गुंडों को लेकर चलता है. इसमें मामले में जांच के लिए जिला प्रशासन या पुलिस जब भी उसे बुलाएगी वह आकर जांच में पूरा सहयोग करेगा. उसने एसपी और सोनारी थाना से निष्पक्ष जांच की मांग की है. https://youtu.be/hDJK57jpAHk
alt="" width="209" height="297" /> अमरनाथ सिंह.[/caption] Jamshedpur : सोनारी साईं मंदिर के पास श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह पर बम से हमला के आरोपी अमरनाथ सिंह ने पुलिस को गुरुवार की देर शाम एक वीडियो जारी किया है. इसमें वह बोल रहा है कि इस मामले से उसका कोई लेना देना नहीं है. वह निर्दोष है. जिला प्रशासन ने उसे 11 जनवरी 2021 से तड़ीपार किया है. उस तिथि से वह बाहर है. वर्तमान में वह अपने गांव आरा (बिहार) में है. उसकी तड़ीपार की तिथि 11 जनवरी 2022 को समाप्त हो रही है. वह एक अच्छी जिंदगी बिताना चाहता है. इससे पहले भी वह शहर में नहीं था, उस समय भी गणेश सिंह पर गोली चली तो उसने मुझपर आरोप लगाया था. जिला प्रशासन, पुलिस और मीडिया को संबोधित वीडियो में उसने कहा कि वह निर्दोष है. गणेश सिंह जमीन का कारोबार करता है. वह जमीन घेरकर बेचने का धंधा करता है. इस वजह से उसके कई दुश्मन हैं. दो महीने पहले भी वह आदिवासी जमीन घेरने गया था तो उसपर गोली चली थी. गणेश खुद राइफल और गुंडों को लेकर चलता है. इसमें मामले में जांच के लिए जिला प्रशासन या पुलिस जब भी उसे बुलाएगी वह आकर जांच में पूरा सहयोग करेगा. उसने एसपी और सोनारी थाना से निष्पक्ष जांच की मांग की है. https://youtu.be/hDJK57jpAHk

Leave a Comment