Search

गणेश सिंह पर बम से हमला के आरोपी अमरनाथ ने वीडियो जारी कर कहा- वह निर्दोष है

[caption id="attachment_208395" align="aligncenter" width="209"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/AMARNATH-SINGH-1.jpg"

alt="" width="209" height="297" /> अमरनाथ सिंह.[/caption] Jamshedpur : सोनारी साईं मंदिर के पास श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह पर बम से हमला के आरोपी अमरनाथ सिंह ने पुलिस को गुरुवार की देर शाम एक वीडियो जारी किया है. इसमें वह बोल रहा है कि इस मामले से उसका कोई लेना देना नहीं है. वह निर्दोष है. जिला प्रशासन ने उसे 11 जनवरी 2021 से तड़ीपार किया है. उस तिथि से वह बाहर है. वर्तमान में वह अपने गांव आरा (बिहार) में है. उसकी तड़ीपार की तिथि 11 जनवरी 2022 को समाप्त हो रही है. वह एक अच्छी जिंदगी बिताना चाहता है. इससे पहले भी वह शहर में नहीं था, उस समय भी गणेश सिंह पर गोली चली तो उसने मुझपर आरोप लगाया था. जिला प्रशासन, पुलिस और मीडिया को संबोधित वीडियो में उसने कहा कि वह निर्दोष है. गणेश सिंह जमीन का कारोबार करता है. वह जमीन घेरकर बेचने का धंधा करता है. इस वजह से उसके कई दुश्मन हैं. दो महीने पहले भी वह आदिवासी जमीन घेरने गया था तो उसपर गोली चली थी. गणेश खुद राइफल और गुंडों को लेकर चलता है. इसमें मामले में जांच के लिए जिला प्रशासन या पुलिस जब भी उसे बुलाएगी वह आकर जांच में पूरा सहयोग करेगा. उसने एसपी और सोनारी थाना से निष्पक्ष जांच की मांग की है. https://youtu.be/hDJK57jpAHk

गणेश पर हमला मामले में अमरनाथ, ललित समेत  7 पर केस

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह के मामले में सोनारी थाना में केस किया गया है. गणेश सिंह के बयान पर उसके प्रतिद्वंदी अमरनाथ सिंह, ललित शर्मा और 7 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. गुरुवार की दोपहर घर से रेस्टोरेंट जाने के दौरान सड़क किनारे खड़े 8 अपराधियों ने गणेश सिंह की कार पर बम से हमला किया था. एक बम उनके कार में लगी थी, जो नहीं फटा था. जबकि दो बम वन विभाग की दीवार में लगा और जोरदार धमाके के साथ फटा था. इस हमले में गणेश सिंह बाल-बाल बच गए थे. गणेश सिंह ने अमरनाथ सिंह पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp