बुखार की चपेट आ सकते हैं झारखंड के बच्चे, सूबे के 61% बच्चों को नहीं लगा है JE का टीका
28 जून से 22 अगस्त तक चलनी थी अमरनाथ यात्रा
इससे पहले शुक्रवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा था कि सरकार जल्द ही वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा आयोजित करने को लेकर फैसला करेगी. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि लोगों की जान बचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. गौरतलब है कि पवित्र अमरनाथ गुफा हिमालय पर्वत पर 3,880 मीटर ऊंचाई पर स्थित है. यहां का भगवान शिव के बर्फानी शिवलिंग के दर्शन-पूजन के लिए 56 दिवसीय यात्रा पहले 28 जून को पहलगाम और बालटाल मार्गों से शुरू होनी थी और 22 अगस्त को इसका समापन होना था. लेकिन अब इस यात्रा को रद्द कर दिया गया है. वर्ष 2020 में भी कोरोना महामारी के कारण अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गयी थी. [wpse_comments_template]

Leave a Comment