Jammu/Kashmir : अमरनाथ यात्रा का शेड्यूल जारी होने की खबर है. साल 2025 में श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन 3 जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक कर सकेंगे. पवित्र तीर्थयात्रा के लिए कुल अवधि 38 दिन निर्धारित कर दी गयी है. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक में इस फैसले पर मुहर लग गयी है. जानकारी के अनुसार यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया जल्द आरंभ की जायेगी. रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से होगा. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस समेत पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी.
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Amarnath-yatra-1.jpg">![]()
class="aligncenter wp-image-1021291 size-full" src="https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/03/Amarnath-yatra-1.jpg" alt="" width="600" height="400" />
अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन व जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई
आज बुधवार को अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन और जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जम्मू कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात, मुख्य सचिव अटल ढुल्लू सहित अन्य वरिष्ठ अफसर शामिल हुए. सूत्रों के अनुसार बैठक में अमरनाथ यात्रा की तैयारियों और उसके शेड्यूल पर मंथन किया गया. इसके बाद यात्रा की तिथि फाइनल की गयी. श्रद्धालु अब 3 जुलाई से 9 अगस्त तक बाबा बर्फानी के दर्शन कर पायेंगे.
इस साल 38 दिनों तक चलेगी अमरनाथ यात्रा
बता दें कि वैसे तो हर साल अमरनाथ यात्रा 45 से 60 दिनों तक चलती थी. हालांकि इस बार समयावधि कम कर दी गयी है. पिछले साल 2024 में श्रद्धालु 29 जून से लेकर 19 अगस्त तक बाबा बर्फानी के दर्शन कर पाये थे. लेकिन इस बार सिर्फ 38 दिनों तक ही अमरनाथ यात्रा का आयोजन होगा. यात्रा का समापन रक्षाबंधन के दिन होगा. ट्रस्ट और सरकार की ओर से श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम किये जा रहे हैं. यात्रियों की सुरक्षा की खास व्यवस्था होगी.. उनके रहने व लंगर आदि की भी सुविधा होगी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment