सीएम को लिख चुके हैं पत्र
लोहरदगा सदर थाना में पीड़ित परिवार ने 25 लोगों के विरुद्ध नामजद एफआईआर करायी है. लेकिन अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आमया संगठन ने इस संबंध में सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. जिसमें घटना की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने, मृतक अमान अंसारी की बेवा को सरकारी नौकरी, सभी घायलों का समुचित इलाज, दुकान व सामानों की लूटपाट, आगजनी और क्षतिग्रस्त गाड़ियों का मुआवजा देने की मांग की गई है. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-state-level-meeting-of-jharkhand-chamber-on-april-17-on-the-issue-of-market-fee/">रांची: बाजार शुल्क के मसले पर 17 अप्रैल को झारखंड चैंबर की राज्यस्तरीय बैठक
जख्मी वसीम को पहले 25 हजार रुपये का कर चुके हैं सहयोग
रिम्स में इलाजरत वसीम अंसारी को आमया की ओर से पहले ही 25 हजार रुपये की सहायता की जा चुकी है. एस अली ने बताया कि अमान की मौत मॉब लिंचिंग में हुई है. अमान गांव में घूमकर आइसक्रीम बेचा करता था. उसकी चार बेटी और 8 माह का बेटा है.दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाई तो निकालेंगे ब्लैक मार्च
अली ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं होती है, तो उनका संगठन ब्लैक मार्च निकालेगा. मौके पर मोहम्मद फुरकान, रहमतुल्लाह अंसारी, जियाउद्दीन अंसारी, इमरान अंसारी, नौशाद अंसारी, हारिस आलम, अबरार अहमद, मोहम्मद सईद, मोहम्मद परवेज, अकरम अंसारी और शहबाज आलम आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – दो">https://lagatar.in/jharkhand-state-minorities-commission-waiting-for-reorganization-for-two-years-800-cases-pending/">दोसाल से पुनर्गठन के इंतजार में झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग, पेंडिंग हैं 800 मामले [wpse_comments_template]

Leave a Comment