LagatarDesk : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 साल बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है. गुरुवार को रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पदभार संभाला. इसके बाद कई बीजेपी सांसदों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके दफ्तर पहुंचकर उन्हें बधाई दी. इस दौरान बीजेपी नेताओं में सीएम के साथ फोटो खिंचवाने का गजब का क्रेज देखने को मिला. लेकिन हद तो तब हो गयी जब 11 नेताओं ने बारी-बारी से सीएम को एक ही गुलदस्ते को भेंट किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रामवीर सिंह बिधूड़ी, कमलजीत सिंह सहित 11 नेताओं ने एक ही गुलदस्ता देकर दी बधाई
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दक्षिण दिल्ली से सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी सबसे पहले सीएम रेखा गुप्ता को गुलदस्ता भेंट करते हैं. इसके बाद पश्चिमी दिल्ली सांसद कमलजीत सिंह सहरावत, उत्तर पश्चिम दिल्ली सांसद योगेंद्र चंदोलिया सहित 11 लोग एक ही गुलदस्ते को बारी-बारी से सीएम को देकर फोटो खिंचाते हैं.
Leave a Comment