Search

अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता में दिखा अद्भुत शौर्य प्रदर्शन

Ranchi: श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब रांची में आयोजित भव्य अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता में गुरुवार को अद्भुत शौर्य और परंपरा का शानदार प्रदर्शन किया गया. इस प्रतियोगिता में 23 अखाड़ों ने भाग लिया और अपनी विशिष्ट कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम और महाबली हनुमान को पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर की गई. यह आयोजन न केवल परंपरा और संस्कृति का प्रतीक था, बल्कि युवाओं के जोश और वीरता का भी जीवंत उदाहरण प्रस्तुत हुआ. इसे भी पढ़ें - 25">https://lagatar.in/water-resources-secretary-prashant-kumar-will-go-on-25-day-leave-3-ias-given-additional-charge/">25

दिन की छुट्टी पर जाएंगे जलसंसाधन सचिव प्रशांत कुमार, 3 IAS को अतिरिक्त प्रभार

प्रतियोगिता में ये सभी विशेष रूप से उपस्थित रहे

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, रांची विधायक सी.पी. सिंह, विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय मंत्री मिथलेश्वर मिश्रा, श्री महावीर मंडल रांची के वरिष्ठ सदस्य किशोर साहू, पूर्व अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू, अशोक पुरोहित, पूर्व मंत्री दीपक ओझा, युवा महावीर मंडल के अध्यक्ष नंद किशोर चंदेल, वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप तुलस्यान, जय दुर्गा महावीर मंडल के संरक्षक राजेश सिन्हा समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति इस प्रतियोगिता में उपस्थित रहे.

अखाड़ों को सम्मानित किया गया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/astra1.jpg"

alt="dbdb" width="600" height="400" /> प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी अखाड़ों का भव्य स्वागत किया गया. उन्हें माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. विशेष रूप से श्री महावीर मंडल फैन्स क्लब जगन्नाथपुर, श्री महावीर मंडल भुईयां टोली गाड़ीखाना, नवयुवक समिति खादगढ़ा, हिंद चौक फूलटोली कडरू, लालगुटवा करमटोली, गिरिंचल क्लब कुम्हार टोली, विकास क्लब हटिया और साम्राट क्लब को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. सभी प्रतिभागी अखाड़ों को मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया गया. श्री महावीर मंडल बड़ा तालाब रांची के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने सभी अखाड़ाधारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि श्री राम नवमी महोत्सव की भव्यता और सफलता में अखाड़ाधारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. उन्होंने सभी भक्तों से 6 अप्रैल को निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा में शामिल होने का आह्वान किया और महावीरी पताका लहराने तथा भगवान श्रीराम और भक्त हनुमान के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करने की अपील की.

सफल आयोजन में इनका रहा योगदान

इस सफल आयोजन में श्री महावीर मंडल रांची के उपाध्यक्ष राहुल सिन्हा चंकी, श्री राम बानर सेना के अध्यक्ष लंकेश सिंह, राजीव सिंह, विशाल मिश्रा, मो. रॉकी, अविनाश आनंद, राहुल कुमार, वेणु गोपाल, निरंजन मिश्रा, अमर आनंद समेत अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-know-how-the-citys-traffic-system-will-be-on-ramnavami-and-chaiti-durga-day/">रांची:

रामनवमी व चैती दुर्गा के दिन जानें कैसी रहेगी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp