Search

अजब रिम्स का गजब कारनामा: रिम्स के कैलेंडर में होता है 13 महीने का साल !

Ranchi: रिम्स प्रबंधन को सुर्खियों में रहना पसंद है. रिम्स कभी मरीजों का बेहतर इलाज कर सुर्खियों में रहता है, तो कभी इलाज में लापरवाही का मामला हाई कोर्ट तक पहुंच जाता है. इस बार रिम्स का ऑफिशियल वेबसाइट सुर्खियों में है. दरअसल, रिम्स ने एक विज्ञापन का प्रकाशन किया है. इसे पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-molestation-bombing-and-firing-by-entering-the-residence-of-a-coal-worker/">धनबाद

: कोलकर्मी के आवास में घुस कर की छेड़खानी, बमबाजी व फायरिंग
विज्ञापन के अनुसार, डाटा एंट्री ऑपरेटर कम अकाउंट कम क्लर्क और अटेंडेंट पद के लिए विज्ञापन निकाला गया है. अनुबंध पर आधारित नियुक्ति में चयनित अभ्यर्थियों की सेवा 6 माह तक ली जाएगी. वेबसाइट पर प्रकाशित विज्ञापन में 30.13.2022 लिखा हुआ है. लोगों में अब यह चर्चा हो रही है कि रिम्स प्रबंधन के कैलेंडर में क्या 13 महीने का साल होता है. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-02-jan-2023-jharkhand-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।02 JAN।।बच्चों को साइकिल और टैब कब ?।।कहां गटक गए 52 लाख की शराब।।33 पुलिस कर्मियों को मेडल।।नीतीश ने जोड़े हाथ।।नोटबंदी को सुप्रीम कोर्ट ने बताया सही।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
[wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp