Search

गजब! रांची में धड़ल्ले से बिक रहे झारखंड के जमीन के नक्शे

Basant Munda Ranchi :  राजधानी रांची में जमीन से जुड़े मामलों में फर्जीवाड़ा कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बीच एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसने सरकारी दस्तावेजों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं. आमतौर पर किसी भी जमीन का नक्शा निकालने के लिए लोगों को बंदोबस्त कार्यालय से निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन करना पड़ता है. लेकिन कचहरी स्थित कुछ जेरॉक्स दुकानों और प्रज्ञा केंद्रों में बिना किसी वैध अनुमति के धड़ल्ले से झारखंड के अधिकारिक थानों और अंचल के जमीनों के नक्शे बिक रहे हैं. इससे न सिर्फ सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि यह पूरे भूमि प्रबंधन तंत्र की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर भी सवालिया निशान लगा रहा है. हालांकि जेरॉक्स दुकानों और प्रज्ञा केंद्रों में जमीन के नक्शों की खुलेआम बिक्री किस आधार पर हो रही है, यह जांच का विषय है. प्रशासन को इस पर जल्द कार्रवाई करने की जरूरत है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/a48bb69e-c442-494f-a124-3e8ae8099760.jpeg"

alt="" width="600" height="400" /> कहां मिल रहे हैं ये नक्शे? कचहरी स्थित डीसी कार्यालय के समीप डिजिटल सेवा केंद्र, सिविल कोर्ट परिसर के भीतर बने प्रज्ञा केंद्र और पराग जेरॉक्स दुकान पर जिला, अंचल और यहां तक कि प्लॉट-स्तर के नक्शे खुलेआम बिक रहे हैं. इन्हें कोई भी व्यक्ति बिना किसी औपचारिक प्रक्रिया के मात्र 200 से 500 रुपये में हासिल कर सकता है. दुकानदार दावा करते हैं कि वे शहर और गांव का नक्शा ऑर्जिनल और साफ सुथरा दे सकते हैं, हालांकि यह सर्टिफाइड कॉपी नहीं होती है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/61476c74-6f71-4503-9637-2fbfd92f5b4d.jpeg"

alt="" width="600" height="400" /> वैध प्रक्रिया में लगते हैं 2-3 दिन भू-बंदोबस्त कार्यालय के कर्मियों के मुताबिक, किसी थाना या अंचल का नक्शा प्राप्त करने के लिए नियमानुसार एक फार्म भरना होता है, जिसमें नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, राजस्व थाना, अंचल, मौजा और नक्शे का प्रकार जैसे विवरण शामिल होते हैं. इसके साथ 200 रुपये की रसीद जमा करनी होती है और प्रक्रिया पूरी होने में कम से कम दो से तीन दिन लगते हैं. नक्शा छपाई मशीन खराब, लेकिन बाजार में नक्शे उपलब्ध बंदोबस्त कार्यालय के हेड पेशकार सत्येंद्र कुमार ने जानकारी दी कि नक्शा छपाई की मशीन पिछले 15 दिनों से खराब है और इसे ठीक कराने के लिए आवेदन दिया जा चुका है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp