alt="" width="600" height="400" /> कहां मिल रहे हैं ये नक्शे? कचहरी स्थित डीसी कार्यालय के समीप डिजिटल सेवा केंद्र, सिविल कोर्ट परिसर के भीतर बने प्रज्ञा केंद्र और पराग जेरॉक्स दुकान पर जिला, अंचल और यहां तक कि प्लॉट-स्तर के नक्शे खुलेआम बिक रहे हैं. इन्हें कोई भी व्यक्ति बिना किसी औपचारिक प्रक्रिया के मात्र 200 से 500 रुपये में हासिल कर सकता है. दुकानदार दावा करते हैं कि वे शहर और गांव का नक्शा ऑर्जिनल और साफ सुथरा दे सकते हैं, हालांकि यह सर्टिफाइड कॉपी नहीं होती है.
alt="" width="600" height="400" /> वैध प्रक्रिया में लगते हैं 2-3 दिन भू-बंदोबस्त कार्यालय के कर्मियों के मुताबिक, किसी थाना या अंचल का नक्शा प्राप्त करने के लिए नियमानुसार एक फार्म भरना होता है, जिसमें नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, राजस्व थाना, अंचल, मौजा और नक्शे का प्रकार जैसे विवरण शामिल होते हैं. इसके साथ 200 रुपये की रसीद जमा करनी होती है और प्रक्रिया पूरी होने में कम से कम दो से तीन दिन लगते हैं. नक्शा छपाई मशीन खराब, लेकिन बाजार में नक्शे उपलब्ध बंदोबस्त कार्यालय के हेड पेशकार सत्येंद्र कुमार ने जानकारी दी कि नक्शा छपाई की मशीन पिछले 15 दिनों से खराब है और इसे ठीक कराने के लिए आवेदन दिया जा चुका है.
Leave a Comment