Search

भारतीय कमेंटेटर का कमाल, मनोज जोशी का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल

New delhi : मनोज जोशी का नाम तो आपने सुना ही होगा. जी हां वही जो क्रिकेट की कमेंट्री से अलग स्पोर्ट्स की कमेंट्री करते हैं. उनकी कमेंट्री इतनी कमाल की होती है कि अब उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया. जोशी के नाम साढ़े पांच सौ घंटे की रेसलिंग की लाइव टीवी कमेंट्री का रिकॉर्ड दर्ज हुआ है, जिसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के नवीन संस्करण में जगह मिली है. इसे भी पढ़ें-सारंडा">https://lagatar.in/ancient-certificate-of-the-old-city-of-the-old-old-city-of-old-116/">सारंडा

के 116 साल पुराने 8 वनग्राम ऐसे, जहां आज तक नहीं बने आदिवासियों के प्रमाण पत्र

कई स्पर्धाओं की कमेंट्री कर चुके हैं

मनोज जोशी पांच-पांच ओलंपिक एवं एशियाई खेल, दो कॉमनवेल्थ गेम्स, ऐज ग्रुप की वर्ल्ड और एशियाई कुश्ती मुकाबलों की लाइव कमेंट्री कर चुके हैं. इसके साथ ही वह सौ से ज्यादा दंगल एवं दस से ज्यादा नेशनल चैम्पियनशिप और हैदराबाद वर्ल्ड मिलिट्री गेम्स में भी लाइव टीवी कमेंट्री कर इस हुनर में अपना लोहा मनवा चुके हैं. उन कमेंटेटरों की कम चर्चा होती है, जो क्रिकेट से अलग हटकर स्पोर्ट्स की कमेंट्री करते हैं. वैसे हर्षा भोगले, अयाज मेमन जैसे भारतीय नामों ने क्रिकेट कमेंट्री की दुनिया में काफी शोहरत हासिल की है. [wpse_comments_template]

   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp