Patna : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का विवाद शुक्रवार को उस वक्त खुलकर सामने आ गया, जब मुंबई के खिलाफ रणजी मैच खेलने बिहार की दो टीमें पहुंच गई. दरअसन हुआ यह कि एक टीम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने चुनी और दूसरी टीम बीसीए सचिव अमित कुमार ने. दोनों टीमें शुक्रवार को मैच खेलने पटना के मोइनुल हक स्टेडियम पहुंच गई. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ. मैच शुरू होने से पहले बीसीए के अधिकारियों के बीच जमकर नोक-झोंक हुई. पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया, तब जाकर मुकाबला दोपहर 1 बजे से शुरू हो सका. पुलिस की टीम ने सचिव द्वारा चुनी गई टीम को जबरन बस में बैठाकर वापस भेज दिया, जिसके बाद मैच में अध्यक्ष की टीम उतरी.
अध्यक्ष राकेश तिवारी की टीम
आशुतोष अमन (कप्तान), हिमांशु सिंह, रवि शंकर, रिषभ राज, नवाज खान, विपुल कृष्णा, आकाश राज, बलजीत सिंह बिहारी, सरमन निगरोध, वीर प्रताप सिंह, साकिबुल गनी (उपकप्तान), बिपिन सौरभ (विकेटकीपर), बाबुल कुमार, सचिन कुमार सिंह, वैभव सूर्यवंशी.
सचिव अमित कुमार की टीम
इंद्रजीत कुमार (कप्तान),शशि आनंद, लाखन राजा, यशस्वी ऋषभ, प्रतीक कुमार, विक्रांत सिंह, हिमांशु हरि, शशि शेखर, वेदांत यादव, अभिनव कुमार, कमलेश कुमार सिंह, विश्वजीत गोपाला, प्रशांत श्रीवास्तव, दीपक राजा, अपूर्व आनंद (उपकप्तान), विकाश रंजन (विकेटकीपर), शशीम राठौड़, समर कुदारी, कुमार मृदुल, कुमार रजनीश.
स्टेडियम की तस्वीरें खूब हो रही वायरल
मुंबई और बिहार के बीच एलीट ग्रुप का यह रणजी मुकाबला पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन मैच देखने के लिए गजब की भीड़ पहुंची. मगर सोशल मीडिया पर स्टेडियम की खस्ताहाल की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडिया और तस्वीरों पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, स्टेडियम के खस्ताहाल की जमकर आलोचना की जा रही है. पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने भी वीडियो को रीपोस्ट कर यहां की व्यवस्था की आलोचना की है.
इसे भी पढ़ें : अवैध खनन मामले में ईडी ने सीएम के प्रेस सलाहकार, डीसी और विनोद सिंह को भेजा समन
[wpse_comments_template]