Search

अमेजन के शेयर 15 फीसदी लुढ़के, जेफ बेजोज को 20.5 अरब डॉलर की लगी चपत

LagatarDesk : दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के जेफ बेजोज को बड़ा झटका लगा है. शुक्रवार को अमेजन के शेयरों में करीब 15 फीसदी की गिरावट आयी. इस गिरावट से बेजोज को 20.5 अरब डॉलर यानी करीब 1,56,872 करोड़ का नुकसान हुआ. इस गिरावट के बाद जेफ बेजोज की नेटवर्थ घटकर 148 अरब डॉलर रह गयी. इस साल बेजोस की नेटवर्थ में 43.9 अरब डॉलर की कमी आयी है. इसके बावजूद दुनिया के रईसों की लिस्ट में बेजोज दूसरे पायदान पर काबिज हैं.

पहली तिमाही में कंपनी को हुआ 3.84 अरब डॉलर का घाटा

बता दें कि अमेजन को पहली तिमाही में 3.84 अरब डॉलर (7.56 डॉलर प्रति शेयर) का घाटा हुआ. जिसकी वजह से अमेजन के शेयरों में इतनी बड़ी गिरावट आयी है. बता दें कि अमेजन ने हासल ही में इलेक्ट्रिक वीकल बनाने वाली कंपनी Rivian में निवेश किया था. जिसके बाद कंपनी को इतना घाटा हुआ है. पिछले साल समान अवधि में कंपनी को 8.1 अरब डॉलर यानी 15.79 डॉलर प्रति शेयर का मुनाफा हुआ था. इसे भी पढ़े : BIG">https://lagatar.in/jharkhand-newsbig-breaking-jpsc-7th-10th-result-will-be-released-in-a-while-process-completed-in-record-8-months/">BIG

BREAKING : JPSC 7वीं-10वीं का रिजल्ट थोड़ी देर में होगा जारी, रिकॉर्ड 8 माह में प्रक्रिया हुई पूरी

एलन मस्क की संपत्ति 3.63 अरब डॉलर घटी

टेस्ला के सीईओ और ट्विटर को खरीदने वाले एलन मस्क 249 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ रईसों की लिस्ट में टॉप पर है. हालांकि मस्क की संपत्ति में 3.63 अरब डॉलर की कमी आयी है. वहीं इस साल उनकी दौलत 21.8 बिलियन डॉलर घटी है. इसे भी पढ़े : Yes">https://lagatar.in/yes-bank-fraud-case-cbi-raids-on-8-locations-of-builders-including-shahid-balwa/">Yes

Bank Fraud Case: शाहिद बलवा सहित कई बिल्डरों के 8 ठिकानों पर CBI की रेड

टॉप 10 रईसों में केवल बर्नार्ड आरनॉल्ट की नेटवर्थ बढ़ी

फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के बर्नार्ड आरनॉल्ट इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. शुक्रवार को टॉप 10 रईसों में केवल बर्नार्ड की संपत्ति बढ़ी है. उनकी दौलत 1.52 अरब डॉलर बढ़कर 136 अरब डॉलर पर पहुंच गया. माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स 125 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे नंबर पर बने हुए हैं. बिल गेट्स की नेटवर्थ में 2.73 अरब डॉलर की गिरावट आयी है. इस साल उनकी दौलत में 12.8 अरब डॉलर घटी है. इसे भी पढ़े : अब">https://lagatar.in/now-why-do-campaigns-have-to-be-run-to-deal-with-every-crisis-in-this-country/">अब

इस देश में हर संकट से निपटने के लिए “अभियान” क्यों चलाने पड़ रहे!

अडानी और अंबानी की नेटवर्थ भी घटी

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को गिरावट आने से गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में भी गिरावट आयी है. अडानी की संपत्ति में 1.97 अरब डॉलर और अंबानी की नेटवर्थ में 98.8 करोड़ डॉलर की कमी आयी है. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, 122 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अडानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. वहीं 103 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ अंबानी रईसों की लिस्ट में आठवें पायदान पर है. इसे भी पढ़े : जैकलीन">https://lagatar.in/eds-big-action-on-jacqueline-fernandes-property-worth-7-27-crores-seized/">जैकलीन

फर्नांडिस पर ईडी का बड़ा एक्शन, 7.27 करोड़ की संपत्ति जब्त की [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp