का पीला सोना चुराने वाले माफियाओं के खिलाफ कब होगी कार्रवाई – 2
केवल बरसात के मौसम में स्टॉक यार्ड बनाने का है नियम
http://lagatar.in">style="color: #800000;">Lagatar.in से बातचीत करते हुए पंकज महतो ने कहा है कि विधायक अंबा ने एनजीटी के निर्देशों का उल्लंघन कर बालू रखरखाव के लिए स्टॉक यार्ड बनवाया है. जबकि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल का आदेश है कि स्टॉक यार्ड केवल बरसात के मौसम में ही बनाया जायेगा, ताकि इस दौरान नदी से बालू का उठाव नहीं हो. लेकिन बड़कागांव क्षेत्र में धड़ल्ले से स्टॉक यार्ड बना कर बालू चोरी का काम हो रहा है.
जब टेंडर ही नहीं हुआ, तो स्टॉक यार्ड में कहां से आया बालू
उनका कहना है कि पिछले एक साल में बालू उठाव के लिए सरकार ने एक भी टेंडर नहीं किया है. तो यह सवाल उठता है कि आखिर स्टॉक यार्ड में बालू कहां से आ गया. साफ है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन से मैनेज करके इस यार्ड को चलाया जा रहा है. वहीं जब कोई सामान्य व्यक्ति बालू उठाव का काम करता है, तो पुलिस उसे पकड़ लेती है. उन्होंने कहा कि विधायक अंबा प्रसाद अपने 200 से अधिक हाइवा के सहारे अवैध तरीके से एनटीपीसी की सहायक कंपनी पीवीयूएनएल में बालू गिरा रही है.इसे भी पढ़ें-अप्रैल">https://lagatar.in/auction-of-sand-ghats-will-start-from-first-week-of-april-chief-minister/38147/">अप्रैल
के पहले सप्ताह से शुरू होगी बालू घाटों की नीलामी- मुख्यमंत्री
अंबा ने कहा, आरोप बेबुनियाद, पंचायत स्तर की समिति लेती है निर्णय
विधायक अंबा प्रसाद ने इन आरोपों का सिरे से खंडन किया है. उन्होंने कहा कि जो भी गलत तरीके से बालू उठाव का काम कर रहा है, उसके खिलाफ पुलिस एक्शन ले रही है. बालू को लेकर सरकार की तरफ से गाइडलाइन आने तक पंचायत स्तर पर एक समिति बनायी गयी है, जो बालू को लेकर निर्णय लेती है. इसे भी देखें-
Leave a Comment