Search

गवर्नर रमेश बैस से मिल अंबा प्रसाद और ढुल्लू महतो ने कहा, ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में शीघ्र मिले आरक्षण

Ranchi : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ओबीसी आरक्षण की मांग सत्ता और विपक्ष के विधायकों ने प्रमुखता से उठाई थी. इस मांग को लेकर  कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद और भाजपा के विधायक ढुल्लू महतो गवर्नर रमेश बैस से मुलाकात की हे. इस दौरान ओबीसी समुदाय के कई प्रतिनिधिमंडल उपस्थित थे. प्रतिनिधिमंडल ने गवर्नर से ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में शीघ्र आरक्षण उपलब्ध कराने को लेकर ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया. इसे भी पढ़ें-बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-demonstration-was-held-on-the-second-day-in-support-of-the-nationwide-strike/">बहरागोड़ा

: देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में दूसरे दिन भी किया गया धरना-प्रदर्शन https://twitter.com/AmbaPrasadINC/status/1508732009991979009?t=Bf7_N6K3R3wWeLYeGWSakQ&s=08

अंबा प्रसाद  की मांग पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा था, `सरकार संवेदनशील है.`

बता दें कि हजारीबाग के बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने सदन में ओबीसी समुदाय को आबादी के अनुपात में आरक्षण का लाभ देने की मांग को लेकर ध्यानाकर्षण के माध्यम से सवाल उठाया था. अंबा प्रसाद ने कहा है कि ओबीसी समुदाय को तत्काल उचित आरक्षण दिलाने को लेकर यथाशीघ्र कदम उठाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों के लिए विज्ञापनों का प्रकाशन होना है, जिससे ओबीसी समुदाय के लोग पिछड़े रह जाएंगे. ओबीसी समुदाय को उचित आरक्षण नहीं मिलने की स्थिति में आगामी पंचायत चुनाव में लगभग 55 प्रतिशत पिछड़ी जाति के लोग उचित प्रतिनिधित्व से पिछड़ गए. अंबा प्रसाद द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने कहा था  कि इस मसले को लेकर सरकार संवेदनशील है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp