में हिट एंड रन से मौत पर अब मिलेगा पीड़ित परिजनों को 4 लाख मुआवजा
संसदीय कार्य मंत्री इस विषय पर संज्ञान लें - स्पीकर
अंबा प्रसाद ने कहा कि यह एक तरह से लोकतंत्र की हत्या है. क्या धरने पर बैठी निर्मला देवी के हाथों में बंदूक था. कांग्रेस विधायक ने कहा कि मुझे न्याय चाहिए. यह लोकतंत्र की हत्या है. क्या एक जनप्रतिनिधि का जनता के बीच जाना अपराध है. स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने संसदीय कार्य मंत्री को निर्देश दिया कि इस विषय को वे संज्ञान में लें. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/73-9-prisoners-in-jharkhand-jails-are-lodged-without-punishment-waiting-for-the-courts-decision/">झारखंडके जेलों में 73.9% कैदी बिना सजा के हैं बंद, कोर्ट के फैसले का कर रहे इंतजार
मंगलवार को योगेंद्र साव और निर्मला देवी को दोषी करार दिया गया
बता दें कि हजारीबाग के बड़कागांव चिरूडीह हत्याकांड से जुड़े मामले में मंगलवार को पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनकी पत्नी व पूर्व विधायक निर्मला देवी को दोषी करार दिया गया़ है. वहीं, उनके पुत्र अंकित कुमार साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया है. गुरुवार को सजा के बिंदु पर सुनवाई होगी. [wpdiscuz-feedback id="iwz49q0if6" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback] इसे भी पढ़ें -रामनवमी,">https://lagatar.in/ruckus-of-bjp-mlas-over-parliamentary-affairs-ministers-statement-regarding-ram-navami-sarhul-procession-ruling-party-surrounded-the-opposition/">रामनवमी,सरहुल जुलूस को लेकर संसदीय कार्य मंत्री के बयान पर भाजपा विधायकों का हंगामा, सत्ता पक्ष ने विपक्ष को घेरा [wpse_comments_template]

Leave a Comment