Hazaribagh: बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चंदौल में उत्क्रमित मध्य विद्यालय से मूरकटी मुख्य पथ तक लगभग 2.2 किलोमीटर सड़क निर्माण का स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने शिलान्यास किया. उक्त सड़क निर्माण में लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत आएगी. सड़क निर्माण की स्वीकृति मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद की अनुशंसा पर मिली है. चंदौल पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक अंबा प्रसाद का ढोल बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया एवं सड़क निर्माण शुरू होने पर आभार व्यक्त किया. मौके पर मुख्य रूप से पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, पूर्व मुखिया चंदौल टुकनी देवी, आसेस्वर राम, रघुवीर राम, अनिल दास, विनोद यादव, उप मुखिया शमशेर आलम,दिनेश्वर पासवान, सुमा देवी, प्रभु यादव, लालू यादव, अशरफ, सुरेश मास्टर सहित कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – कोलकाता हत्याकांड : जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन जारी, बंगाल में 10 दिनों से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित
[wpse_comments_template]