Search

अंबानी परिवार के पास अदानी परिवार से डबल 28 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति : हुरुन-बार्कलेज रिपोर्ट

 Mumbai : अंबानी परिवार के पास वर्तमान में  28 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है. यह अदानी परिवार की 14.01 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति से दोगुनी से भी अधिक है. हुरुन द्वारा बार्कलेज के सहयोग से तैयार की गयी एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आयी है.

 

 

रिपोर्ट दावा करती है कि देश के 300 सबसे अमीर भारतीय परिवारों के पास 1.6 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर (140 लाख करोड़ रुपये) से अधिक की संपत्ति है. और यह देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 40 प्रतिशत है.

 

  
हुरुन-बार्कलेज की रिपोर्ट की मानें तो अंबानी परिवार की संपत्ति पिछले वर्ष 10 प्रतिशत बढ़ी. रिपोर्ट के अनुसार   कुमार मंगलम बिड़ला परिवार की संपत्ति में पिछले साल 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह  6.47 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गयी.

 

 

जिंदल परिवार की संपत्ति 21 प्रतिशत बढ़कर 5.70 लाख करोड़ रुपये हो गयी है. बजाज परिवार की संपत्ति 21 प्रतिशत घटकर 5.64 लाख करोड़ पर पहुंच गयी है.

 


हुरुन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में एक अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 8,700 करोड़ रुपये) से अधिक संपत्ति रखने वाले परिवारों की संख्या बढ़कर 161 हो गयी है.   

 

 

रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष ऐसी नौ कंपनियां इस सूची में दर्ज हुई बै,  जो परिवार के बाहर से नियुक्त किये गये पेशेवर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के माध्यम से व्यवसाय चलाना पसंद करती हैं.

 

 

ऐसे परिवारों की  संख्या अभी 62 है. हुरुन की सूची में मुंबई में सबसे अधिक 91 परिवार हैं. इसके बाद दिल्ली के एनसीआर से 62 और कोलकाता से 25 परिवार शामिल हैं.


 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें    

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp