Ranchi : बरियातू स्थित वनवासी कल्याण आश्रम सभागार में रांची महानगर समरसता मंच की ओर से गुरुवार को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी गयी. मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास झारखंड के प्रांत संयोजक अमरकांत झा ने डॉ अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अनुसूचित जातियों के उत्थान एवं विकास और हिंदू समाज के हित में किए गए कार्यों का उल्लेख किया. रविदास महासभा के संरक्षक खुदाराम ने समरस समाज बनाने का आह्वान किया और डॉ अंबेडकर द्वारा समाज के एकीकरण के प्रयासों का उल्लेख किया. सामाजिक समरसता मंच के प्रांत सह संयोजक डॉ राजेश प्रसाद ने डॉ अंबेडकर को हिंदू समाज का रक्षक बताया और संपूर्ण समाज को एकजुट होने का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन सुनील वर्णवाल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रांची महानगर के सह संघचालक सत्य नारायण कंठ, सदानंद, विजय, प्रभुलाल, आदित्य, राजेश की सराहनीय भूमिका रही. धन्यवाद ज्ञापन अजयनंदन ने किया. इसे भी पढ़ें – मधु">https://lagatar.in/a-cultural-tour-called-dhai-akhar-prem-reached-ranchi-artists-gave-a-beautiful-presentation/">मधु
मंसूरी के गीत में मिट्टी की सौंधी महक बिखरी, कफील के किस्से में भाईचारे की खुशबू [wpse_comments_template]
वनवासी कल्याण आश्रम में मनाया गया अंबेडकर का जन्मदिन

Leave a Comment