धनबाद : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर 10 नवंबर से 11 नवंबर तक शहर के 7 प्रमुख छठ घाटों पर एंबुलेंस एवं चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत ने बताया कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर इसके उचित प्रबंधन हेतु शहर के मनईटांड़ छठ तलाब, बेकार बांध छठ तालाब, रानी बांध तालाब, रेलवे पम्पू तालाब, खोखन तालाब, राजा तालाब झरिया एवं सुगियाडीह तालाब के घाटों पर एंबुलेंस की तैनाती की गई है. सभी घाटों पर चिकित्सा दल की भी प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की गई है. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर इससे निपटने के लिए सभी अस्पतालों को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है. यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य">https://lagatar.in/health-minister-banna-gupta-distributed-worship-material-among-chhath-devotees/">स्वास्थ्य
मंत्री बन्ना गुप्ता ने छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया [wpse_comments_template]
छठ घाटों पर तैनात रहेंगे एम्बुलेंस और चिकित्सा दल

Leave a Comment