Search

पटना में कैंसर संस्थान में एंबुलेंस चालक पर लगा छेड़खानी का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

युवती की मां कैंसर से पीड़ित

Patna: हॉस्पिटल में मरीज इलाज के लिए जाते हैं, लेकिन वहां भी सुरक्षित नहीं रह पाते हैं. पटना के महावीर कैंसर संस्थान में मरीज के अटेंडेंट एक युवती के साथ छेड़खानी का मामला उजागर हुआ है. लिफ्ट में युवती के साथ एंबुलेंस चालक द्वारा छेड़खानी करने का आरोप लगा है. युवती के बयान पर फुलवारीशरीफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. एंबुलेंस चालक रामाशंकर प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-  कोरोना">https://lagatar.in/corona-update-1491-new-patients-found-in-24-hours-in-bihar-61-died-5362-were-healthy/77686/">कोरोना

अपडेट : बिहार में 24 घंटे में मिले 1491 नये मरीज, 61 की मौत, 5362 हुए स्वस्थ      

मिली जानकारी के अनुसार युवती महावीर कैंसर संस्थान में कैंसर पीड़ित अपनी मां का इलाज कराने आयी थी. मां की रिपोर्ट के लिए एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक जा रही थी. इसी बीच लिफ्ट में एंबुलेंस चालक ने उससे मदद करने की बात कही. रिपोर्ट लेने के लिए उसके साथ लिफ्ट में गयी तो चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी था. वह व्यक्ति जैसे ही उतरा चालक ने छेड़खानी शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें-   रांची">https://lagatar.in/efforts-to-make-ranchi-jam-free-rmc-preparing-to-create-more-than-10-vending-zones/78030/">रांची

को जाममुक्त करने की कवायद, RMC ने की 10 से अधिक वेंडिंग जोन बनाने की तैयारी     

एंबुलेंस चालक सस्पेंड

बताया जाता है कि लिफ्ट रुकते ही लड़की भागी. वह भी पीछे-पीछे मां के वार्ड तक पहुंच गया. इसके बाद मां ने उसे जाने को कहा तो वह अंदर से दरवाजा बंद करने लगा. तब शोर मचाने पर नर्स आ गयी. इस मामले पर अस्पताल अधीक्षक एलबी सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल एंबुलेंस चालक को सस्पेंड कर दिया गया. घटना की सूचना डीएसपी को दे दी गयी है. 

इसे भी पढ़ें- बिहारः">https://lagatar.in/bihar-government-will-give-1500-rupees-to-orphans-every-month-cm-tweeted/77929/">बिहारः

अनाथ बच्चों को हर माह सरकार देगी 1500 रुपये, सीएम ने किया ट्वीट       

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp