Search

ट्रामा सेंटर के बाहर फिर लगी एंबुलेंस की कतार, कोरोना संक्रमितों को भर्ती करने में देरी

Ranchi: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. विभागीय मंत्री, अधिकारी और यहां तक कि खुद रिम्स प्रबंधन व्यवस्था को चाक-चौबंद बता रहे हैं. लेकिन लगातार.इन के कैमरे में वो तस्वीर कैद हुई है जिसमें न्यू ट्रॉमा सेंटर के बाहर की कुव्यवस्था दिख रही है. शाम 5:00 बजे के करीब 3 एंबुलेंस सायरन बजाते हुए रिम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंचते हैं. ड्राइवर नीचे उतरता है, परिजन आनन-फानन में ट्रामा सेंटर के अंदर जाते हैं ताकि मरीज को जल्दी भर्ती कर लिया जाये. लेकिन अस्पताल के कर्मियों की बेपरवाह रवैये के कारण 1 घंटे से भी अधिक समय तक मरीजों को एम्बुलेंस में ही इंतजार करना पड़ा. [caption id="attachment_215616" align="aligncenter" width="700"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/2-6.jpg"

alt="" width="700" height="394" /> फोटो- ऑक्सीजन सपोर्ट पर कोरोना संक्रमित कलावती दाहिने और धनंजय बाएं एम्बुलेंस में[/caption] इसे भी पढ़ें-RIMS">https://lagatar.in/corona-explosion-in-rims-179-including-5-doctors-staff-found-infected/">RIMS

में कोरोना विस्फोटः 5 डॉक्टर, स्टाफ समेत 179 मिले संक्रमित
केस स्टडी
  1. पलामू की रहने वाली 60 वर्षीय कलावती देवी कोरोना संक्रमित थी. रांची के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया. स्थिति ठीक नहीं हुई तो उनके परिजनों ने रिम्स में भर्ती करना मुनासिब समझा. रिम्स पहुंचने के बाद भर्ती होने में 1 घंटे से अधिक का समय लग गया. कलावती को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है और उनका ऑक्सीजन सैचुरेशन लगातार नीचे गिर रहा है.
  2. पुरुलिया के झालदा के रहने वाले हैं धनंजय चित्रकार को खांसी है और पेट में दर्द है. वे ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. जान बचाने के लिए एंबुलेंस का किराया देकर रिम्स पहुंचे लेकिन यहां उन्हें भी भर्ती होने के लिए एम्बुलेंस में करीब एक घंटा इंतजार करना पड़ा.
  3. वहीं एक और मरीज जिनकी उम्र करीब 60 वर्ष थी. सिर में गहरे जख्म थे. निजी अस्पताल में इलाज करवाया था. पैसे की तंगी के बाद परिजन उन्हें लेकर रिम्स पहुंचे वे ऑक्सीजन सपोर्ट पर अचेत अवस्था में थे. वृद्ध मरीज को भी भर्ती करने में करीब 1 घंटे का समय लगा.
इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-05-jan-fault-in-pms-security-who-is-saving-ranchi-dc/">शाम

की न्यूज डायरी।।05 जनवरी।। PM की सुरक्षा में चूक।किसे बचा रहे रांची DC। किस क्राइसिस में हैं 6 नेता। झारखंड में कोरोना से मौत।35 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित। बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp