Search

रातू रोड कोरिडोर पर एम्बुलेंस सेवा शुरू, अब जाम में फंसे बिना अस्पताल पहुंच रहे मरीज

Basant Munda Ranchi: राजधानी रांची में 291 करोड़ रुपये की लागत से बनी रातू रोड एलिवेटेड कोरिडोर (पंडरा से राजभवन तक) आम जनता के तैयार हो गया है. इस कॉरिडोर पर एम्बुलेंस सेवा शुरू हो गया है, अब मरीजों को जाम में फंसे बिना अस्पताल तक पहुंचाया जा रहा है. इंजीनियर सुमन दास ने जानकारी दी कि अब रातू की ओर से आने वाली एम्बुलेंस को सीधे कोरिडोर के ऊपर से रिम्स अस्पताल भेजा जा रहा है, क्योंकि कोरिडोर के नीचे सड़क पर कार्य चल रहा है. इससे मरीजों को समय पर इलाज मिल पा रहा है. इसे भी पढ़ें -JPSC">https://lagatar.in/tiger-jairam-supports-the-agitation-of-jpsc-candidates-meets-the-governor/">JPSC

अभ्यर्थियों के आंदोलन को टाइगर जयराम का समर्थन, राज्यपाल से मिले
चार किलोमीटर लंबा कोरिडोर, तीन स्थानों पर रैम्प की सुविधा
रातु रोड एलिवेटेड कोरिडोर की लंबाई लगभग 4 किलोमीटर है. इसमें तीन मुख्य स्थानों ओटीसी ग्राउंड, आईटीआई रोड और राजभवन के सामने रैम्प बनाए गए हैं. इन रैम्पों के माध्यम से लोग अब कुछ ही मिनटों में कचहरी, डीसी कार्यालय, विकास भवन, रांची विश्वविद्यालय जैसे महत्वपूर्ण स्थलों तक पहुंच सकते हैं.
राजभवन की सुरक्षा में भी रखा गया ध्यान
इंजीनियर सुमन दास ने बताया कि राजभवन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उस हिस्से पर बुलेट प्रूफ शीशे लगाए गए हैं, जिससे फ्लाईओवर पर चलने वाली वाहनों की आवाज राजभवन परिसर में न पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे.
105 पिलरों पर टिका है एलिवेटेड कोरिडोर
यह एलिवेटेड कोरिडोर 105 पिलरों पर खड़ा किया गया है. इसे और भी आकर्षक बनाने के लिए प्रत्येक पिलर के बीच में दूधिया रंग की 300 से अधिक लाइटें लगाई गई हैं, जो शाम होते ही रोशनी से कोरिडोर को चमका देती हैं. इसे भी पढ़ें -सिरमटोली">https://lagatar.in/sirmatoli-flyover-issue-tribal-organizations-protest-jharkhand-bandh-on-june-4/">सिरमटोली

फ्लाईओवर मुद्दा: विरोध में आदिवासी संगठनों का 4 जून को झारखंड बंद
Follow us on WhatsApp