Search

अमेरिकाः धरती के अंदर बना 650 फीट गहरा ब्लैक होल, हैरत

Lagatar Desk: दक्षिण अमेरिकी देश चिली में एक विशालकाय ब्लैक होल ने लोगों को हैरत में डाल दिया है. यह गड्ढा शनिवार को अचानक बन गया. बताया जा रहा है कि गड्ढा तांबे की खदान से जुड़ा हुआ है. इसकी गहराई 650 फीट और चौड़ाई 82 फीट है. अचानक हुई इस प्राकृतिक घटना को देखकर लोग भी हैरान रह गए. यह ब्लैक होल चिली की राजधानी सेंटियागो से करीब 650 किमी की दूरी पर है. इसे पढ़ें- एक">https://lagatar.in/another-war-sounded-level-2-alert-in-taiwan-as-soon-as-us-speaker-arrived-china-threatened-targeted-attack/">एक

और जंग की आहट, यूएस स्पीकर के पहुंचते ही ताइवान में Level-2 अलर्ट, चीन ने दी ‘टारगेटेड अटैक’ की धमकी

चिली के अधिकारी कर रहे जांच

चिली के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. `नेशनल सर्विस ऑफ जियोलॉजी एंड माइनिंग` के डायरेक्‍टर डेविड मोंटेनीग्रो ने बताया कि उन्‍होंने एक्‍सपर्ट को इस इलाके में भेजा है. डेविड ने कहा- नीचे की तरफ कोई मैटेरियल तो नहीं मिला है, लेकिन पानी बड़ी मात्रा में मौजूद है. इसे भी पढ़ें- IAS">https://lagatar.in/fir-on-youth-who-got-respect-from-cm-by-spreading-false-news-of-becoming-ias/">IAS

बनने की झूठी खबर फैलाकर सीएम से सम्मान पाने वाले युवक पर FIR
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp