रक्षा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहा खर्च
रिपोर्ट की मानें तो जंग से रक्षा के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खर्च हो रहा है. यूरोपीय यूनियन ने 45 करोड़ यूरो के हथियार खरीदकर यूक्रेन को देने का ऐलान किया है. दूसरी तरफ अमेरिका ने कहा है कि यूक्रेन को वो 35 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सैन्यर सहायता देगा. जिसका फायदा अमेरिका को हो रहा है. इसे भी पढ़े : भगवंत">https://lagatar.in/bhagwant-mann-takes-oath-as-cm-of-punjab-program-organized-in-khatkar-kalan-village-of-bhagat-singh/">भगवंतमान ने पंजाब के सीएम पद की शपथ ली, पीएम ने दी बधाई
दुनिया के हथियार बाजार पर अमेरिका का कब्जा
हथियार उद्योग की बात करें तो अमेरिका दुनिया में सबसे आगे है. साल 2016 से 2020 तक के बीच में दुनिया में कुल बिके हथियारों में से 37 फीसदी अमेरिका ने बेचा था. इसके बाद रूस का 20 फीसदी, फ्रांस 8 फीसदी, जर्मनी 6 और चीन 5 फीसदी पर था.तुर्की भी यूक्रेन को दे रहा है ड्रोन विमान
इन देशों के अलावा भी कई देश हैं जो इस जंग से कमाई कर रहे हैं. इसमें तुर्की सबसे आगे है. जो रूस की चेतावनी के बाद भी यूक्रेन को अपने घातक हमलावर ड्रोन विमान दे रहा है. इससे उसका हथियार उद्योग चमक गया है. इसके अलावा इजरायल का रक्षा उद्योग जमकर कमाई कर रहा है. इसे भी पढ़े :उत्तर">https://lagatar.in/gangster-seen-in-uttar-pradesh-assembly-photo-viral-with-three-sp-mlas-from-kanpur/">उत्तरप्रदेश विधानसभा में गैंगस्टर नजर आया, कानपुर के तीन सपा विधायकों के साथ फोटो वायरल
अमेरिका और अन्य नाटो देशों ने बड़े पैमाने पर यूक्रेन को दिया हथियार
यूक्रेन में रूस के खिलाफ विद्रोही गुट को पैदा करने के लिए ब्रिटेन, ऑस्ट्रेालिया, तुर्की और कनाडा के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बन रहा है. इन सब फैसलों से दुनिया की दिग्गज हथियार निर्माता कंपनियों की चांदी हो गयी है. अमेरिकी कंपनी रेथियान स्टिंगर मिसाइल बनाती है. इसके अलावा रेथियान लॉकहीड मॉर्टिन के साथ मिलकर जेवलिन एंटी टैंक मिसाइल बनाती है. जिसे अमेरिका और अन्य नाटो देशों ने बड़े पैमाने पर यूक्रेन को दिया है.लॉकहीड और रेथियान निवेशक हुए मालामाल
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से ही लॉकहीड के शेयर के दाम 16 प्रतिशत बढ़ा है. वहीं रेथियान के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी आयी है. इसके अलावा ब्रिटेन की कंपनी बीएई सिस्टम के शेयरों में 26 फीसदी की मजबूती आयी है. जिससे इन कंपनियों के निवेशकों की अच्छी कमाई हो रही है. इसे भी पढ़े : CAG">https://lagatar.in/cag-report-the-health-department-played-with-health-gave-expired-vaccine-to-410-children-in-ramgarh/">CAGरिपोर्ट: हेल्थ डिपार्टमेंट ने किया स्वास्थ्य से खिलवाड़, रामगढ़ में 410 बच्चों को दिया एक्सपायर्ड टीका,देवघर में 4185 मरीजों को लगाया नकली डेक्सोना इंजेक्शन

Leave a Comment