पर ब्रह्मा चेलानी की सलाह से भड़का ग्लोबल टाइम्स, कश्मीर-सिक्किम पर आंखें तरेरी
बाइडेन ने रूस को लेकर और सख्त रुख अपनाने की बात कही है
जान लें कि ट्रंप प्रशासन का यह रुख अमेरिका की सत्ता संभालने वाले नये राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन में भी बदलने की संभावना नहीं है. जो बाइडेन ने रूस को लेकर और सख्त अमेरिकी रुख अपनाने की बात कही है. नाम जाहिर न होने की शर्त पर इस चर्चा में शामिल लोगों ने रॉयटर्स को यह जानकारी दी है. उधर भारत सरकार का कहना है कि उसे चीन से आ रहे खतरे का सामना करने के लिए लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की जरूरत है. बता दें कि भारत और चीन अप्रैल से ही सीमा पर आमने-सामने हैं, जो पिछले कई दिशकों में सबसे गंभीर स्थिति पर पहुंच गया है. इसे भी पढ़ें : पढ़ें">https://lagatar.in/read-what-happened-in-the-chat-of-arnab-goswami-and-barc-ceo/18453/">पढ़ेंअर्नब गोस्वामी और BARC सीईओ के चैट में क्या हुई बात, कौन है AS ?
भारत को रक्षा आपूर्ति को चुनने का अधिकार है
हालांकि दिल्ली ने साफ कहा है कि अपनी रक्षा आपूर्ति को चुनने का उसे अधिकार है. ऐसे में नये अमेरिकी प्रशासन के साथ भी शुरुआत में ही मनमुटाव पैदा हो सकता है. S-400 सिस्टम्स खरीदने को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव का कहना है कि भारत और अमेरिका के बीच एक व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है. रूस के साथ भारत की विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी है. इसे भी पढ़ें : अर्नब">https://lagatar.in/arnabs-chat-proof-that-the-media-is-now-an-equal-partner-in-the-governments-conspiracies/18397/">अर्नबके चैट प्रमाण हैं कि दलाल मीडिया अब सरकार की साजिशों में बराबर का भागीदार है

Leave a Comment