Washington : अमेरिका के दक्षिण और मध्य पश्चिम में आया विनाशकारी तूफान और बवंडर अब उत्तर पूर्व की दिशा में बढ़ रहा रहा है. तूफान से मची तबाही में अबतक 32 लोगों की मौत हो गयी है. कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. प्रशासन द्वारा प्रभावित इलाकों में राहत-बचाव अभियान चलाया गया है. इस बवंडर ने 11 राज्यों में नुकसान पहुंचाया है. यहां हजारों मकान तबाह हो गये. वहीं लाखों घरों में इस तूफान के कारण बत्ती गुल हो गयी है. अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि तूफान अरकंसास की राजधानी से इलिनोइस की ओर बढ़ा था. इस तूफान के कारण एक छत ढह गयी. जहां म्यूजिक कॉन्सर्ट चल रहा था और यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. (पढ़ें, नियोजन नीति को लेकर 10 अप्रैल को झारखंड बंद, आदिवासी सेंगेल अभियान ने किया समर्थन)
राष्ट्रपति ने बवंडर और तूफान की वजह से हुई मौतों पर जताया शोक
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस बवंडर और तूफान की वजह से हुई मौतों पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि हम अब भी बवंडर से मची तबाही का आकलन कर रहे हैं. हम जानते हैं कि समूचे अमेरिका में लोग अपने प्रियजनों के खोने का शोक मना रहे हैं, आपदा से घायल लोगों के स्वस्थ होने की खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तथा अपने घरों और व्यवसाय के स्थानों से मलबा छांट रहे हैं. बाइडन ने इससे पहले देश के अधिकतर क्षेत्रों को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया था और वहां संघीय संसाधन एवं वित्तीय सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया था. तूफान के प्रभाव से अरकंसास में 5 लोगों की मौत हो गयी थी.
इसे भी पढ़ें : ‘कैंसर वाला कैमरा’ सिर्फ फोटो प्रदर्शनी नहीं, भावनाओं का कोलाज होगा : रवि प्रकाश
अरकंसास की गवर्नर पहले ही कर चुकी है आपातकाल घोषित
अरकंसास की गवर्नर सारा हकाबी सैंडर्स पहले ही आपातकाल की घोषणा कर चुकी है. नेशनल गार्ड को भी सहायता के लिए बुलाया है. डेलावेयर राज्य पुलिस के अनुसार, टेनेसी की काउंटी में 9 लोगों की मौत हो गयी है. इसके अलावा अरकंसास के विन में 4 लोग मारे गये हैं. वहीं, इंडियाना और इलिनोइस में क्रमशः 5 और 4 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा शनिवार को अलबामा और मिसिसिपी में भी लोगों के मारे जाने की खबर थी.
इसे भी पढ़ें : Breaking : निलंबित IAS पूजा सिंघल को बड़ा झटका, ED कोर्ट ने खारिज की डिस्चार्ज याचिका