Search

प्रतिनिधि सभा को राष्ट्रपति बाइडन के खिलाफ महाभियोग जांच शुरू करने का निर्देश,व्हाइट हाउस भड़का

Washington : अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने कल मंगलवार को घोषणा की कि उन्होंने सदन को निर्देश दिया है कि वह राष्ट्रपति जो बाइडन के परिवार से जुड़े व्यापारिक सौदों को लेकर उनके खिलाफ महाभियोग जांच शुरू करे. ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

  नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सत्ता के दुरुपयोग, व्यवधान और भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप  

मैक्कार्थी ने कहा कि प्रतिनिधिसभा की अब तक की जांच बाइडन परिवार के इर्दगिर्द केंद्रित भ्रष्टाचार की संस्कृति की तस्वीर पेश करती है, क्योंकि रिपब्लिकन पार्टी डेमोक्रेटिक नेता बाइडन के राष्ट्रपति पद संभालने से पहले से ही उनके बेटे हंटर के व्यापारिक सौदों की जांच कर रही है. मैक्कार्थी ने कहा, ये सत्ता के दुरुपयोग, व्यवधान और भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप हैं, जिनकी प्रतिनिधि सभा द्वारा गहन जांच किए जाने की जरूरत है.

व्हाइट हाउस ने मैक्कार्थी के कदम की आलोचना की

कैलिफोर्निया का प्रतिनिधित्व करने वाले मैक्कार्थी ने सदन में कहा कि वह प्रतिनिधि सभा की निगरानी समिति को राष्ट्रपति बाइडन के खिलाफ औपचारिक महाभियोग जांच शुरू करने का निर्देश देने की घोषणा करते हैं. वहीं, व्हाइट हाउस ने मैक्कार्थी के कदम की आलोचना करते हुए राष्ट्रपति चुनाव अभियान के बीच में की गयी इस कार्रवाई को सबसे निचले स्तर की राजनीति बताया.

स्पीकर एकतरफा महाभियोग जांच शुरू नहीं कर सकते

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता इयान सैम्स ने कहा, प्रतिनिधि सभा के रिपब्लिकन नेता नौ महीने से राष्ट्रपति के खिलाफ जांच कर रहे हैं और उन्हें गलत कृत्यों के संबंध में कोई सबूत नहीं मिला है. व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने मैक्कार्थी के पिछले बयानों की तरफ इशारा किया, जिनमें उन्होंने जोर देकर कहा था कि एक स्पीकर एकतरफा महाभियोग जांच शुरू नहीं कर सकता है या ऐसी जांच की कोई कानूनी वैधता नहीं होगी. सैम्स ने कहा कि मैक्कार्थी अपने बयान से पलट गये हैं, क्योंकि उनके पास पर्याप्त समर्थन नहीं है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment